• img-fluid

    गुलाम नबी आजाद ने क्यों कहा- भूल जाएं UCC, अनुच्छेद 370 जितना आसान नहीं सिविल कोड

  • July 08, 2023

    नई दिल्ली: जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद (Former Chief Minister Ghulam Nabi Azad) ने कहा है कि अनुच्छेद 370 को हटाने की तरह यूनिफॉर्म सिविल कोड (uniform civil code) को लागू कर पाना इतना आसान नहीं है. उन्होंने कहा कि यह कानून जन आक्रोश की एक वजह भी बन सकता है. उन्होंने यह भी कहा है कि मोदी सरकार (Modi government) को इस विषय में सोचना भी नहीं चाहिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी (BJP) समान नागरिक संहिता (UCC) को लागू करने की दिशा में पहला कदम बढ़ा दिया है. केंद्र सरकार ने नागरिक संहिता पर एक GoM का गठन किया है, जिसका नेतृत्व किरेन रिजिजू कर रहे हैं.

    विपक्ष का कहना है कि यह बीजेपी की सियासी एजेंडा है, जिसे आधार बनाकर 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ा जाएगा. इस्लामिक संगठनों को समान नागरिक संहिता से ऐतराज है. गुलाम नबी आजाद ने कहा, ‘यह अनुच्छेद 370 को निरस्त करने जितना आसान नहीं है. इसमें सभी धर्म हैं, न केवल मुस्लिम, बल्कि इसमें सिख, ईसाई, आदिवासी, जैन और पारसी भी हैं. एक ही समय में इतने सारे धर्मों को नाराज करना किसी भी सरकार के लिए अच्छा नहीं होगा. इस सरकार को मेरी सलाह है कि उन्हें ऐसा कदम उठाने के बारे में कभी नहीं सोचना चाहिए.’


    गुलाम नबी आजाद ने कहा, ‘जब 2018 में विधानसभा भंग कर दी गई थी, तब से हम जम्मू-कश्मीर में होने वाले चुनाव का इंतजार कर रहे हैं. जम्मू-कश्मीर के लोग लोकतांत्रिक प्रक्रिया का इंतजार कर रहे हैं. चुने हुए प्रतिनिधि विधायक बनें और वही सरकार चलाएं क्योंकि चुने हुए प्रतिनिधि ही लोकतंत्र में कई काम कर सकते हैं. लोकतांत्रिक देश में कहीं भी 6 महीने से ज्यादा अफसरों को सरकार नहीं चलानी चाहिए.’ भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सहयोगी दलों ने भी समान नागरिक संहिता को लेकर आशंकाएं जाहिर की हैं. यूनिफॉर्म सिविल कोड को ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड, एक सिरे से खारिज कर चुका है.

    Share:

    खान सर की कोचिंग पर पड़ा SDM ज्योति मौर्य विवाद का असर! 93 महिलाओं के पतियों ने छुड़वाई कोचिंग

    Sat Jul 8 , 2023
    पटना: ‘कभी कभी लोग ऐसी गलती करते हैं कि बाकियों के लिए रास्ता बंद कर देते हैं, अब कौन पढ़ाएगा.’ बिहार के पटना (Patna of Bihar) में कोचिंग सेंटर (coaching center) चलाने वाले फेसम टीचर खान सर ने उत्तर प्रदेश की SDM और शुगर मिल की जीएम ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved