वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने हाल ही में एक ऐसे फैसले को मंजूरी दे दी है जिससे यहां के ट्रक चालक बेहद परेशान लग रहे हैं। दरअसल ट्रंप ने सोमवार को एक कार्यकारी आदेश को मंजूरी दी है जिसके तहत अमेरिकी (American) ट्रक ड्राइवरों के लिए अच्छी अंग्रेजी की जानकारी होने को अनिवार्य कर दिया गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने सोमवार को तीन आदेशों पर हस्ताक्षर किए हैं जिनमें से एक में यह साफ किया गया है कि ट्रक चालकों को अंग्रेजी में निपुण होना चाहिए।
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा पारित किए गए आदेश में कहा गया है, “पेशेवर ड्राइवरों के लिए अंग्रेजी में दक्ष होना एक अनिवार्य जरूरत होनी चाहिए। उन्हें ट्रैफिक सिग्नल्स को पढ़ने और समझने में सक्षम होना चाहिए।” इसमें यह भी कहा गया है कि चालकों को बॉर्डर पेट्रोलिंग और कार्गो स्टेशन अधिकारियों के साथ संवाद करने में सक्षम होना चाहिए। इस आदेश से अमेरिकी सिख ट्रक ड्राइवर्स बेहद चिंतित हैं।
सिखों के साथ भेदभाव की आशंका
ट्रंप के दस्तखत के बाद अमेरिका में सिखों के लिए काम करने वाले एक समूह ने चिंता जताई है कि इस फैसले से सिख समुदाय के प्रवासी ट्रक ड्राइवरों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करने पड़ेगा और इससे उनकी नौकरी पर भी खतरा है। सिख कोलिशन नाम के समूह ने एक बयान जारी कर कहा है कि यह बेहद चिंताजनक फैसला है। समूह के मुताबिक इससे सिखों के साथ भेदभाव की आशंका भी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved