जयपुरः राजस्थान में 10 जुलाई के बजट पेश होने वाला है, लेकिन इससे पहले सियासी हलचल शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने रविवार को वसुंधरा राजे से मुलाकात की है. इस एक घंटे की बैठक के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या राजस्थान में होने वाले उपचुनाव से पहले पूर्व मंत्री वसुंधरा राजे को कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. सूत्रों ने बताया है कि सरकार और पार्टी ने इस मुलाकात से नए समीकरण साधने की कोशिश की है.
बता दें कि मुलाकात के संबंध में दोनों पक्षों ने कोई भी जानकारी साझा नहीं की है. सरकारी सूत्र बताते हैं कि इस बैठक में बजट सत्र के संबंध में चर्चा हुई है. इससे पहले 26 जनवरी को सीएम भजनलाल ने राजे से उनके निवास पर पहुंचकर चर्चा की थी. सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 13 सिविल लाइंस पर पहुंचकर वसुंधरा राजे से मुलाकात की और यहां एक घंटे तक कई मुद्दों पर चर्चा हुई है.
जानकारी के मुताबिक दोनों नेताओं के बीच सरकार के कामकाज, आने वाले चुनाव, संगठन और प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आदि विषयों पर चर्चा हुई है. हालांकि सूत्रों का दावा है कि राजे ने संभावित मंत्रिमंडल फेरबदल को लेकर अपनी बात रखी है. सीएम भजनलाल और पूर्व मुख्यमंत्री के बीच किरोड़ी लाल मीणा के संबंध में भी चर्चा हुई है. बता दें कि राजस्थान में सरकार 10 जुलाई को अपना पहला पूर्ण बजट पेश करने जा रही है. इस बजट को लेकर सीएम भजनलाल शर्मा ने पूर्व सीएम वसुंधरा राजे से चर्चा कर ली है.
राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि वसुंधरा राजे काफी समय से सत्ता और संगठन से दूरी बनाए हुए हैं. ऐसे में सीएम भजनलाल बजट और उपचुनाव से पहले दूरियां मिटाने की कवायत में जुटे हुए हैं. यही वजह है कि सीएम भजनलाल 6 महीने में दूसरी बार मुलाकात के लिए वसुंधरा राजे के आवास पर पहुंचे. गौरतलब है कि बीजेपी की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक 13 जुलाई को होनी है. जिसमें सभी जिलाध्यक्षों और प्रदेश पदाधिकारी शामिल होंगे. इससे पहले सीएम पार्टी से दूर होने वाले सभी नेताओं को साधने में जुटे हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved