• img-fluid

    नेपाल में राजनीतिक संकट के बीच राष्ट्रपति से क्यों मिलीं चीनी राजदूत हाओ यांकी?

  • December 24, 2020

    नेपाल में चल रहे राजनीतिक संकट के बीच इस मुलाकात की चर्चा काफी हो रही है। इस मुलाकात के बारे में ना तो नेपाल के राष्ट्रपति की तरफ से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया आई है ना ही विदेश मंत्रालय की तरफ से। नेपाल में चीन की राजदूत हाओ यांकी ने इस बारे में अपने ट्विटर पर कुछ लिखा है। करीब एक घंटे तक चली इस मुलाकात को नेपाल के आंतरिक मामलों में चीन के दखल के तौर पर भी देखा जा रहा है। आमतौर पर राजनयिक अधिकारी अपनी पोस्टिंग वाले देश की आंतरिक राजनीति से दूर ही रहते हैं। लेकिन चीन की राजदूत हाओ यांकी पहले भी नेपाल के नेताओं के साथ अपनी मुलाकात की वजह से सुर्खियां बटोरती रहीं हैं।

    नेपाल में उनके बारे में यहाँ तक कहा जाता है कि वर्तमान में जो राजनीतिक संकट देखने को मिला वो कुछ महीने पहले भी आ सकता था, अगर उन्होंने सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के दोनों बड़े नेताओं केपी ओली और कमल दहल प्रचंड के बीच में बीच-बचाव ना किया होता। नेपाल की राजनीति में केपी ओली और कमल दहल प्रचंड के बीच की दूरी पिछले कुछ महीनों में ज्यादा बाहर निकल कर सामने आई है। केपी ओली और कमल दहल प्रचंड के बीच वर्चस्व की लड़ाई है, जिसमें पार्टी पर मजबूत पकड़ रखने वाले प्रचंड से प्रधानमंत्री केपी ओली को जबरदस्त टक्कर मिल रही है।  लेकिन 20 दिसंबर को नेपाल की राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने ओली सरकार की सिफारिश के बाद नेपाल की संसद यानी प्रतिनिधि सभा को भंग कर दिया और अप्रैल में मध्यावधि चुनाव करने की घोषणा की है। ऐसे समय में नेपाल में चीन की राजदूत और राष्ट्रपति बिद्या देवी की मुलाकात के भारत के लिए अपने मायने हैं।

    Share:

    ब्रिटेन में कोरोना नया स्ट्रेन का असर देखा, 24 घंटे में 39,237 नए केस, 744 लोगों की मौत

    Thu Dec 24 , 2020
    ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन का असर देखने को मिल रहा है. पिछले 24 घंटे में ब्रिटेन में अब तक के सबसे ज्यादा नए केस और सबसे ज्यादा मौतें देखने को मिली हैं. पिछले 24 घंटे में 39,237 नए केस आए जबकि 744 लोगों की जान गई. महामारी शुरू होने के बाद से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved