मुंबई। महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी मर्डर केस (Baba Siddiqui Murder Case) की जांच मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पूरी कर ली है। पुलिस ने इस मामले की लंबी-चौड़ी चार्जशीट दायर (Charge sheet filed) कर दी है। 4590 पेज की चार्जशीट में मुंबई पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंन्स बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई समेत 26 लोगों को इस मामले में नामजद किया है और उनके खिलाफ आरोप लगाए हैं। चार्जशीट में पुलिस ने खुलासा किया है कि बिश्नोई गैंग ने सलमान खान से करीबी होने की वजह से बाबा सिद्दीकी की हत्या की थी।
पुलिस ने अपनी जांच में यह भी निष्कर्ष निकाला है कि बिश्नोई गैंग ने मुंबई में अपना दबदबा कायम करने के लिए हत्या की साजिश रची थी। चार्जशीट में पुलिस ने यह भी कहा है कि मुंबई में झुग्गी पुनर्वास प्राधिकरण परियोजनाओं से जुड़े विवाद का इस हत्याकांड से कोई लेना-देना नहीं है।
पुलिस ने मामले में अब तक 26 लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके खिलाफ महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण (MCOC) अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। सभी आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं। महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री 66 वर्षीय सिद्दीकी की 12 अक्टूबर 2024 को मुंबई के बांद्रा इलाके में उनके बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर के बाहर तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। मुख्य शूटर घटनास्थल से भाग गया था, हालांकि, बाद में उसे क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया था।
पुलिस चार्जशीट में कहा गया है कि आरोपियों ने बाबा सिद्दीकी को इसलिए निशाना बनाया क्योंकि उनका दावा है कि वह अभिनेता सलमान खान के करीबी हैं, जो बिश्नोई समुदाय द्वारा पवित्र माने जाने वाले काले हिरण का शिकार करने के आरोप में गिरोह के निशाने पर हैं। इसके अलावा, चार्जशीट में कहा गया है कि आरोपियों ने सिद्दीकी को इसलिए चुना क्योंकि उन्हें लगा कि वह दाऊद इब्राहिम गिरोह के भी करीबी हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved