नई दिल्ली (New Delhi)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से मुलाकात करने के लिए बुधवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) संसद भवन पहुंचे। इस दौरान कई मुद्दों को लेकर बातचीत व चर्चा हुई. मुलाकात के दौरान गुरुवार को भाजपा के स्थापना दिवस की तैयारियों को लेकर भी चर्चा की गई। साथ ही 8 अप्रैल को पीएम मोदी के तेलंगाना दौरे को लेकर भी बातचीत हुई, वहीं तेलंगाना भाजपा प्रमुख बंदी संजय कुमार को हिरासत में लिए जाने को लेकर भी चर्चा की गई।
सूत्रों का कहना है कि विपक्षी सदस्यों ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराये जाने के विषय पर चर्चा करने और अडाणी समूह से जुड़े मामले की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी ) के गठन की मांग जारी रखने का निर्णय किया है।
राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के संसद भवन स्थित कक्ष में हुई बैठक में खरगे के अलावा कांग्रेस, द्रमुक, शिवसेना (यूबीटी), तृणमूल कांग्रेस और कई अन्य दलों के नेता शामिल हुए। केरल की वायनाड संसदीय सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे राहुल गांधी को सूरत की एक अदालत द्वारा वर्ष 2019 के मानहानि के एक मामले में दोषी ठहराए जाने तथा दो साल की सजा सुनाये जाने के मद्देनजर पिछले दिनों लोकसभा की सदस्यता के लिए अयोग्य ठहरा दिया गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved