• img-fluid

    आमिर खान और किरण राव ने क्‍यों लिया था अलग होने का फैसला ? यह रही वजह

  • July 17, 2021

    मुंबई । कुछ वक्त पहले अभिनेता आमिर खान (actor amir khan) और किरण राव (Kiran Rao) ने एक दूसरे से अलग होने की जानकारी अपने फैन्स के साथ साझा की थी। इस खबर के सामने आने से हर कोई हैरान रह गया था। हालांकि अब आमिर खान और किरण राव के अलग होने की वजह सामने आई है।

    2019 में इमोशनली अलग हो गए थे
    फ्री प्रेस जर्नल की एक रिपोर्ट के मुताबिक आमिर और किरण 2019 में इमोशनली अलग हो गए थे। रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से लिखा गया, ‘आमिर और किरण ने अलग होने का फैसला क्यों किया? इसका कारण सरल है। जाहिर तौर पर दोनों ने शादी की नींव से जुड़े नहीं रह गए थे। दोनों के बीच कोई मतभेद या मुद्दे नहीं थे। आप एक दोस्त के रूप में रहते हैं। आपके मूल्य और विश्वास एक जैसे रह सकते हैं, आपकी जरूरतें, जीवन पर विचार, इच्छाएं और राय समय के साथ बदलते हैं, जिसमें प्यार और विवाह पर आपका दृष्टिकोण भी शामिल है।’


    द्वेष के साथ रहने से बेहतर है कि सद्भाव से अलग रहें
    रिपोर्ट में आगे लिखा गया, ‘और फिर, किसी के जीवन में उस पल में, विवाह में एक साथ द्वेष के साथ रहने से बेहतर है कि सद्भाव से अलग रहें। दोनों ने 2019 में भावनात्मक रूप से अलग होने की बात कही थी, उन्होंने उसके बाद कुछ वर्षों के लिए अलग होने की हकीकत में फैसला लिया।’ इसके साथ ही रिपोर्ट में आमिर- किरण के अलग होने की वजह फातिमा होना भी नकारा गया है।

    तो आप लोगों को दुख भी हुआ होगा…
    याद दिला दें कि तलाक के ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर आमिर खान और किरण राव का एक वीडियो सामने आया था। वीडियो में दोनों साथ में बैठे नजर आ रहे थे। वीडियो में आमिर कहते हैं, ‘तो आप लोगों को दुख भी हुआ होगा, अच्छा नहीं लगा होगा, शॉक लगा होगा। हम बस इतना आपको कहना चाहते हैं कि हम लोग दोनों बहुत खुश हैं और हम एक परिवार हैं।’

    हम लोग हमेशा फैमिली ही रहेंगे
    वीडियो में आमिर खान आगे कहते हैं, ‘हमारे रिश्ते में चेंज आया है, लेकिन हम लोग एक दूसरे के साथ ही हैं, तो आप लोग ऐसा कभी मत सोचिएगा।’ वीडियो में आगे पानी फाउंडेशन का जिक्र करते हुए आमिर खान ने कहा, ‘और पानी फाउंडेशन हमारे लिए आजाद की तरह है, जो हमारा बच्चा है, आजाद, वैसे ही पानी फाउंडेशन। तो हम लोग हमेशा फैमिली ही रहेंगे। हमारे लिए आप लोग दुआ करिए, प्रथा करिए कि हम खुश हो। बस यही कहना था हम लोगों को।’

    Share:

    जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट को मिला नया नाम, राष्ट्रपति ने पुनर्गठन आदेश पर किया हस्ताक्षर

    Sat Jul 17 , 2021
      नई दिल्ली। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) और केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख (Ladakh) संयुक्त उच्च न्यायालय’ का नाम बदलकर अब ‘जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख उच्च न्यायालय’ (Jammu and Kashmir and Ladakh High Court) कर दिया गया है। इस बाबत शुक्रवार को एक आदेश अधिसूचित कर दिया गया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved