• img-fluid

    92 वर्षीय रूपर्ट मरडॉक की क्‍यों टूटी सगाई, जानकर रह जाएंगे हैरान

  • April 05, 2023

    सिडनी (Sydney)। ऑस्ट्रेलिया (Australia) में जन्मे और मीडिया मुगल नाम से मशहूर 92 वर्षीय रूपर्ट मर्डोक (Rupert Murdoch) और पूर्व-पुलिस पादरी एन लेस्ली स्मिथ (Ann Leslie Smith) की सगाई टूट गई है। कुछ ही हफ्ते पहले दोनों ने सगाई और शादी की घोषणा की थी लेकिन अब दोनों ने इसे अचानक तोड़ दिया है।

    अमेरिकी पत्रिका वैनिटी फेयर की रिपोर्ट के अनुसार,दोनों हस्तियों ने कुछ हफ्ते पहले ही अपनी सगाई की घोषणा की थी। 92 वर्षीय मर्डोक ने एक महीने से भी कम समय पहले अपने विवाह की घोषणा अपने ही मशहूर अखबार न्यूयॉर्क पोस्ट में की थी। तब उन्होंने पूरी दुनिया को बताया था कि वह ऐन लेस्ली स्मिथ के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। मर्डोक ने कहा था, “यह जोड़ी जीवन का शेष समय एक साथ बिताएगी।



    मर्डोक के करीबी सूत्रों के हवाले से मीडिया कंपनी ने बताया है कि अब दोनों की शादी अचानक रोक दी गई है। सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि 92 वर्षीय मर्डोक 66 वर्षीय ऐन लेस्ली स्मिथ के प्रोटैस्टैन्ट विचारों से असहज महसूस कर रहे थे। इस जोड़ी की योजना गर्मियों में शादी करने की थी।

    पिछले साल रूपर्ट मर्डोक ने अपनी चौथी पत्नी से तलाक लिया था। पिछले महीने तक रूपर्ट नए रिश्ते को लेकर उत्साहित थे। मर्डोक और ऐन लेस्ली स्मिथ की मुलाकात पिछले साल एक कार्यक्रम में हुई थी, जो मर्डोक ने कैलिफोर्निया के अपने बाग में आयोजित किया था।
    बता दें कि मर्डोक की पहली तीन शादियों से छह बच्चे हैं। पिछले साल तक जैरी हॉल संग शादीशुदा जिंदगी बिताने वाले मर्डोक उनसे पहले 1999 से 2013 तक वेंडी डेंग ; 1967 से 1999 तक अन्ना मारिया तोरव; और 1956 से 1967 तक पेट्रीसिया बुकर संग वैवाहिक जिंदगी बिता चुके हैं।

    फोर्ब्स (Forbes) पत्रिका के मुताबिक, न्यूज़ कॉर्प. के चेयरमैन और CEO की कुल संपत्ति लगभग 1,700 करोड़ अमेरिकी डॉलर (लगभग 1,39,685 करोड़ रुपये) है। उनके स्वामित्व में फॉक्स न्यूज़, द वॉल स्ट्रीट जर्नल तथा दुनियाभर में कई मीडिया संस्थाएं और संपत्तियां शामिल हैं।

    Share:

    तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष बंदी संजय कुमार उनकी दादी के घर से गिरफ्तार

    Wed Apr 5 , 2023
    हैदराबाद । आधी रात को चले राजनीतिक ड्रामे के बीच (Among Midnight Political Drama) तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष (Telangana BJP President) बंदी संजय कुमार (Bandi Sanjay Kumar) को पुलिस (Police) ने करीमनगर में (In Karimnagar) उनकी दादी के घर से (From His Grandmother’s House) गिरफ्तार कर लिया (Arrested) । पुलिस ने जब संजय को उनके साथ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved