• img-fluid

    रोहित-गंभीर क्यों नहीं टाल पाए अश्विन का रिटायरमेंट? पूर्व पाक दिग्गज का बड़ा दावा

  • December 20, 2024

    नई दिल्‍ली। रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने अचानक संन्यास का ऐलान कर हर किसी को चौंका दिया है। ऑस्ट्रेलिया में जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे मुकाबले में उन्हें प्लेइंग XI में मौका मिला, मगर तीसरे टेस्ट के लिए उन्हें फिर से ड्रॉप कर दिया गया। जैसे ही गाबा टेस्ट खत्म हुआ तो इस दिग्गज स्पिनर ने संन्यास का ऐलान कर हर किसी को हैरान कर दिया। अश्विन के इस अप्रत्याशित रिटायरमेंट पर अलग-अलग राय बन गई है।कुछ पूर्व खिलाड़ियों का कहना है कि उन्होंने सीरीज खत्म होने का इंतजार क्यों नहीं किया। अश्विन तत्काल ही टीम का साथ छोड़ भारत वापस लौट चुके हैं। इस मुद्दे पर बात करते हुए पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज बासित अली ने कहा कि अगर विराट कोहली इस समय भारत के कप्तान होते, तो वह अश्विन को बीजीटी के अंत तक रुकने के लिए मना लेते।



    बासित ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “मैं गारंटी देता हूं कि अगर विराट कोहली कप्तान होते तो वह अश्विन को संन्यास नहीं लेने देते और उन्हें दो मैचों के बाद इसकी घोषणा करने के लिए कहते। क्यों? क्योंकि भारत को सिडनी में उनकी जरूरत होगी।” उन्होंने कहा कि टीम इंडिया के दो पूर्व कोच राहुल द्रविड़ या रवि शास्त्री भी होते तो वो भी अश्विन को ऐसा नहीं करने देते।

    पूर्व क्रिकेटर ने कहा, “अगर राहुल द्रविड़ या रवि शास्त्री भारत के कोच होते तो वे भी अश्विन को इस समय संन्यास नहीं लेने देते। यह बुरा है कि रोहित और गंभीर उन्हें मना नहीं पाए और कह नहीं पाए कि ‘इस समय नहीं, इन दो टेस्ट मैचों में तुम्हारी जरूरत है’ और निश्चित रूप से सिडनी में।”

    बासित ने साथ ही कहा कि कुछ चीजें ऐसी होती हैं जिन्हें आप बोल नहीं सकते, लेकिन फिर भी समझ में आ जाती हैं। बॉडी लैंग्वेज सब कुछ बता देती है; जिस तरह से उन्होंने (अश्विन) ड्रेसिंग रूम में विराट कोहली को गले लगाया। मैं मानता हूं कि वह पहले जैसा गेंदबाज नहीं है, लेकिन इतना बुरा भी नहीं कि आप उस पर इतना दबाव डालें…537 (टेस्ट) विकेट बहुत हैं। अश्विन अनिल कुंबले (619) के बाद भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

    Share:

    गृह मंत्रालय ने मणिपुर समेत इन राज्यों में लागू किया 13 साल पुराना नियम, अब प्रवेश कर नहीं पाएंगे विदेशी

    Fri Dec 20 , 2024
    नई दिल्‍ली । केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) ने पड़ोसी देशों से आने वाले लोगों के कारण उत्पन्न सुरक्षा चिंताओं के मद्देनजर मणिपुर (Manipur) में ‘संरक्षित क्षेत्र परमिट’ व्यवस्था फिर से लागू कर दी है। गृह मंत्रालय से जारी बयान में कहा गया, ‘इस परमिट को पुनः लागू करने के बाद, मणिपुर आने वाले […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved