नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने मंगलवार (7 जनवरी,2025) को दिल्ली विधानसभा चुनाव और यूपी-तमिलनाडु की एक-एक सीट पर होने वाले उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया. लंबे समय से ईवीएम पर विपक्षी पार्टियों की ओर से सवाल खड़े किए जा रहे हैं. चुनावों की घोषणा के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनावों में ईवीएम मशीनों के साथ छेड़छाड़ और धांधली जैसे आरोपों पर जवाब दिया.
दिल्ली विधानसभा चुनाव के तारीखों के ऐलान के दौरान राजीव कुमार ने इन आरोपों का बारी- बारी से जवाब देते हुए कहा, ”पिछले साल हुए विधानसभा चुनावों के दौरान कहीं वोटर लिस्ट से लोगों के नाम काटने के तो कहीं किसी विधानसभा में 50 हजार वोटर बढ़ा देने के आरोप लगे. इसके साथ ही ईवीएम को लेकर भी सवाल उठाए गए कि वोटिंग टर्नआउट 5 बजे के बाद कैसे बढ़ गया.”
इन आरोपों पर मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि मैं इन तमाम आरोपों का जवाब देना चाहता हूं. राजीव कुमार ने कहा कि ईवीएम किसी भी तरीके से हैक नहीं हो सकती है. ईवीएम चुनाव का सबसे सुरक्षित तरीका है. साथ ही उन्होंने कहा कि गिनती से पहले ईवीएम की सील चेक होती है. वहीं वोटिंग टर्नआउट के बढ़ने के आरोपों पर कहा कि चुनाव के अगले दिन ही पूरा वोटिंग प्रतिशत जारी होती है. वहीं वोटरों के नाम कटने के आरोपों पर कहा कि लिस्ट से वोटर हटाने में पूरी प्रक्रिया का पालन होता है. इसके बारे में सभी को जानकारी मिल सकती है. इसके साथ ही चुनाव आयोग ने विपक्षी दलों के लगाए गए तमाम आरोपों को खारिज कर दिया.
राजीव कुमार ने तमाम आरोपों पर शायरना अंदाज में कहा,” सब सवाल अहमियत रखते हैं जवाब तो बनता है, आदतन कलमबंद जवाब देते रहे, आज तो रू-ब-रू भी बनता है क्या पता हम कल हो न हो, आज जवाब तो बनता है.”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved