मुंबई। बॉलीवुड के महानायक (Bollywood megastar) अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का बांग्ला ‘प्रतीक्षा’ हमेशा अपनी खूबसूरत और फैंस की भीड़ के कारण ही चर्चा में रहा है, लेकिन मुंबई महानगर पालिका जुहू इलाके में स्थित अमिताभ के बंगले की अवैध दीवार को तोड़ने की तैयारी में थी, लेकिन महानगरपालिका (BMC) के असफल रहने पर कांग्रेस ने महाराष्ट्र लोकायुक्त से शिकायत की है।
बता दें कि बीएमसी (बृहन्मुंबई नगर निगम) ने सड़क चौड़ीकरण के लिए बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन के प्रतीक्षा बंगले के एक हिस्से को तोड़ने का प्लान बनाया था। याहां तक कि साल 2017 में बिग बी को नोटिस दिया गया था, हवाला दिया गया था कि सड़क चौड़ीकरण के लिए भेजे गए नोटिस में बीएमसी ने जिक्र किया था कि उनके प्रतीक्षा बंगले का एक हिस्सा संत ज्ञानेश्वर मार्ग सड़क के चौड़ीकरण के लिए अधिग्रहित किया जाएगा, लेकिन क्या वजह रही कि महानगरपालिका BMC) इस दीवार को नहीं तोड़ पाई। इसी के चलते अब कांग्रेस ने महाराष्ट्र लोकायुक्त से शिकायत की है।
विदित हो कि तीन साल पहले बीएमसी ने मुंबई उपनगरीय कलेक्टर शहर के सर्वेक्षण अधिकारियों को सड़क चौड़ीकरण परियोजना के लिए आवश्यक बंगले के सटीक हिस्से का सीमांकन करने का भी निर्देश दिया है। संत ज्ञानेश्वर मार्ग चंदन सिनेमा क्षेत्र को इस्कॉन मंदिर की ओर लिंक रोड से जोड़ता है। नगर पार्षद एडवोकेट ट्यूलिप ब्रायन मिरांडा ने एएनआई से बात करते हुए पूछा कि बॉलीवुड अभिनेता के अलावा अन्य सभी घरों के लिए बीएमसी का काम क्यों पूरा किया गया, क्यों महत्वपूर्ण परियोजना को रोक दिया गया था।
रोड वाइंडिंग पॉलिसी के तहत बीएमसी ने 2017 में अभिनेता अमिताभ बच्चन को इस स्थिति के बारे में नोटिस दिया था। अमिताभ के बंगले से लगे प्लाट की दीवार ले ली गई थी और नाला बनाया गया है लेकिन अभिनेता के घर को अछूता छोड़ दिया गया था।
शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त जस्टिस वी एम कनाडे ने बीएमसी ने चार हफ्तों में रिपोर्ट सबमिट करने को कहा है कि जिसमें नगर निकाय को यह बताना होगा कि जुहू स्थित अमिताभ के बंगले के उस हिस्से को अधिग्रहीत करने के लिए क्या कदम उठाए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved