img-fluid

महंगाई और बेरोजगारी पर क्यों चुप हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ? : राष्ट्रीय महिला कॉंग्रेस अध्यक्ष अलका लांबा

April 25, 2024


चंडीगढ़ । राष्ट्रीय महिला कॉंग्रेस अध्यक्ष अलका लंबा (National Mahila Congress President Alka Lamba) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) महंगाई और बेरोजगारी पर (On Inflation and Unemployment) क्यों चुप हैं (Why are Silent) ? चंडीगढ़ का चुनाव ऐतिहसिक होगा। यहां के चुनाव की लहर हरियाणा, पंजाब में कांग्रेस की जीत तय करेगी । उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मँहगाई बेरोजगारी पर क्यों चुप हैं? उनका कहना था कि महंगाई और बेरोजगारी की वजह से महिलाओं को घरेलू हिंसा का शिकार होना पड़ा है।


गुरुवार को चंडीगढ़ महिला कॉंग्रेस की नई अध्यक्ष नंदिता हूडा को पदभार ग्रहण कराने के लिए कॉंग्रेस भवन आई राष्टीय महिला अध्यक्ष ने आगे सवाल किया कि पिछले 10 साल में यहां का सांसद किरण खेर ने क्या काम किया। काम नहीं करने के कारण उनकी टिकट काट दी गई? अलका लांबा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में वरुण गांधी और मीनाक्षी लेखी को क्यों मार्गदर्शन मंडल में भेज दिया गया।

भाजपा की ओर से दावा किया गया कि डॉक्टर हर्षवर्धन ने कोविड में अच्छा काम किया था फिर वे क्यों घर बिठा दिए गए। चंडीगढ़ कॉंग्रेस में नाराजगी से जुडे सवाल और लोकसभा चुनाव में कॉंग्रेस के एक कैडर के गायब होने के सवाल पर उनका कहना था कि हमारा कॉंग्रेस परिवार एक है। आप जब घर में होते हैं तो क्या आप को गुस्सा नहीं आता है ? यह देश के लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है, हम सब एक हैं।

Share:

महाराष्ट्र में प्रधानमंत्री को लेकर राहुल गांधी के बयान पर MP में गरमाई सियासत, जानें क्या बोले नेता?

Thu Apr 25 , 2024
डेस्क: महाराष्ट्र (Maharashtra) के सोलापुर में कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) द्वारा प्रधानमंत्री (Prime Minister) को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान पर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में भी राजनीति (Politics) गरमा गई है. मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रत्याशी और नेता राहुल गांधी पर पलटवार कर रहे हैं. बीजेपी नेताओं […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved