• img-fluid

    बदलापुर यौन शोषण मामले को लेकर क्यों खामोश हैं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और गृह मंत्री – शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत

  • September 04, 2024


    मुंबई । शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत (Shiv Sena (UBT) leader Sanjay Raut) ने बदलापुर यौन शोषण मामले को लेकर (About Badlapur Sexual Abuse case) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और गृह मंत्री (Maharashtra Chief Minister and Home Minister) क्यों खामोश हैं (Why are Silent) ।


    संजय राउत ने बुधवार को कहा, “बदलापुर के जिस स्कूल में यह घटना हुई है, उस संस्था के प्रमुख भी इन्हीं के हैं। एक कोतवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई, लेकिन उसे गिरफ्तार नहीं किया गया है। स्कूल से सीसीटीवी फुटेज किसने गायब किया? क्या सिर्फ एक सिपाही को बचाने के लिए या उसके पीछे के रहस्यों को छुपाने के लिए ऐसा किया जा रहा है।”

    उन्होंने बंगाल की घटना का जिक्र करते हए कहा, “ममता दीदी के खिलाफ भाजपा ने एक आंदोलन किया। अस्पताल में जो दुर्घटना हुई है, उसके बाद पुलिस एक्शन में आई और उन्होंने आरोपी को गिरफ्तार किया। अब वहां की सरकार ने आरोपी को सजा दिलाने के लिए एक कानून भी बनाया है, लेकिन भाजपा ने 15 दिनों तक पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाई । वहां हिंसा हुई और इसका जिम्मेदार कौन है ।”

    संजय राउत ने कहा, “महाराष्ट्र की बात करें तो बदलापुर की घटना के बाद पूरा महाराष्ट्र सड़कों पर उतरा था, लेकिन कोर्ट के माध्यम से उस आंदोलन पर रोक लगाई गई। सरकार ने क्या किया? अक्षय शिंदे एक आरोपी है, उसको पकड़ा तो है मगर जिस संस्था में यह घटना हुई है वहां सीसीटीवी फुटेज गायब है। इसका मतलब साफ है कि उन्होंने अपराधियों का बचाव किया।”

    शिवसेना (यूबीटी) नेता ने मणिपुर ड्रोन अटैक पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, ”प्रधानमंत्री के संज्ञान में है कि मणिपुर इस देश का राज्य नहीं है। लेकिन, मणिपुर देश का हिस्सा है और भारत का महत्वपूर्ण अंग हैं। प्रधानमंत्री यूक्रेन पोलैंड और कहां-कहां घूम रहे हैं। उन्होंने एयर इंडिया वन बनाया है, उसमें जाकर देखिए तो पता चलेगा कि वह एक महल जैसा जहाज है, जिसमें फकीर घूमता है।”

    Share:

    पंचतत्व में विलीन हुए CM मोहन यादव के पिता, मुख्यमंत्री के बड़े भाई ने दी मुखाग्नि, कई VIP रहे मौजूद

    Wed Sep 4 , 2024
    उज्जैन: मुख्यमंत्री मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav) के पिता पूनमचंद यावद पंचतत्व में विलीन (Poonamchand Yadav merged into the five elements) हो गए. अंतिम संस्कार शिप्रा तट पर भूखी माता मंदिर के पास श्माशान घाट पर हुआ. इससे पहले अब्दालपुरा की गीता कॉलोनी निवास से दोपहर करीब 12 बजे अंतिम यात्रा शुरू हुई. इससे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved