• img-fluid

    Puja Tips: पूजा में क्‍यों जलाई जाती हैं अगरबत्ती-धूपबत्ती? बहुत गहरा है भगवान से इसका संबंध

  • October 09, 2021

    नई दिल्‍ली: तकरीबन हर पूजा (Puja) में अगरबत्ती और धूपबत्ती जरूर जलाई जाती हैं. फिर चाहे यह पूजा मंदिर में की जा रही हो या घर में. बिना अगरबत्ती-धूपबत्ती के पूजा अधूरी रहती है. यहां तक कि गृहप्रवेश, उद्घाटन जैसे शुभ कामों में भी अगरबत्ती-धूपबत्ती का उपयोग होता है. लोग पवित्र नदियों के दर्शन करते समय दीपदान करने के साथ-साथ अगरबत्ती (Incense Sticks) लगाकर पूजा जरूर करते हैं. क्‍या आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्‍यों किया जाता है.

    इसलिए जलाते हैं अगरबत्ती-धूपबत्ती
    अगरबत्ती-धूपबत्ती का उपयोग इनकी खुशबू (Fragrance) के कारण किया जाता है. ताकि पूजा-पाठ के दौरान माहौल सुगंधित रहे. माहौल से नकारात्‍मकता खत्‍म हो और उसकी जगह सकारात्‍मकता आए. अगरबत्ती-धूपबत्ती से फैलती सुगंध मन को शांति देती है और बहुत अच्‍छा महसूस कराती है.


    इससे व्‍यक्ति के मन में भी पवित्रता और शांति आती है. इसी के चलते अगरबत्ती-धूपबत्ती बनाने में कई तरह की जड़ी बूटियों और फूलों से निकले अर्क का इस्‍तेमाल किया जाता है. माहौल को ऐसी ही पवित्र सुगंध से सराबोर करने के लिए पूजा-आरती में कपूर भी जलाया जाता है. कपूर की सुगंध कई वास्‍तु दोषों को दूर कर देती है.

    देवता होते हैं प्रसन्‍न
    सबसे अहम बात यह है कि अगरबत्ती-धूपबत्ती जलाने से देवता प्रसन्‍न होते हैं. अलग-अलग देवी-देवताओं को अलग-अलग खुशबू प्रिय हैं, लिहाजा उन्‍हें वैसी खुशबू वाली अगरबत्ती या इत्र चढ़ाए जाते हैं. जैसे- लक्ष्‍मी जी को गुलाब की खुशबू और शंकर जी को केवड़े की खुशबू प्रिय है. इसलिए पूजा-अर्चना करते समय भगवान की प्रिय खुशबू वाली चीजें उपयोग करें, इससे भगवान जल्‍दी प्रसन्‍न होते हैं.
    (नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Agniban इनकी पुष्टि नहीं करता है.)

    Share:

    अच्छे दिन आने से पहले मिलते हैं ये 5 संकेत

    Sat Oct 9 , 2021
    समय (Time) किसी के लिए भी हमेशा एक जैसा नहीं रहता है। कभी अच्छा समय चलता है, तो कभी बुरा। अच्छे दिन तो हंसी खुशी से बीत जाते हैं, लेकिन सबसे ज्यादा परेशान बुरा समय करता है। फिर इंतजार रहता है कि कब ये बुरा समय गुजरे और अच्छे दिन फिर आएं। ज्योतिर्विद प्रीतिका मजूमदार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved