img-fluid

एलन मस्क से क्यों नाराज अमेरिकी? सड़कों पर काटा बवाल, फूंक दीं टेस्ला की कई गाड़ियां

  • March 30, 2025

    डेस्क: ट्रंप के पसंदीदा एलन मस्क की मुश्किलें इन दिनों खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है. दरअसल अमेरिकी सरकार में दक्षता विभाग के प्रमुख का पद संभाल रहे एलन मस्क के खिलाफ शानिवार यानी 20 मार्च को जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ. जनता ये विरोध प्रदर्शन मस्क के DOGE प्रमुख के रूप में उनकी नीतियों के खिलाफ कर रही है.

    प्रदर्शन के दौरान हजारों लोगों को सड़क पर उतरकर मस्क के खिलाफ नारे लगाते देखा हया. वहीं लोगों ने टेस्ला डीलरशिप्स और सर्विस सेंटर के बाहर जुटकर भी अपनी आवाज उठाई.

    मस्क, जो कि इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी टेस्ला और अंतरिक्ष कंपनी स्पेसएक्स के सीईओ हैं. हाल ही में सरकारी कार्यों में अपनी भूमिका के कारण विवादों में घिरे हुए हैं. उन्हें अमेरिकी सरकार के ‘डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशियंसी’ (DOGE) का प्रमुख बनाया गया है, जहां उनकी नीतियों ने सरकारी एजेंसियों को बंद करने और खर्चों में कटौती करने की कोशिश की है.

    शनिवार को अमेरिका में टेस्ला के 277 डीलरशिप्स और सर्विस सेंटर के बाहर विरोध प्रदर्शन हुआ. प्रदर्शनकारियों का उद्देश्य टेस्ला की बिक्री को और घटाना था, जो पहले ही गिरावट की ओर जा रही थी. प्रदर्शनकारियों ने ‘बर्न ए टेस्ला, सेव डेमोक्रेसी’, ‘डी-मस्क अमेरिका’, और ‘डोंट बाय नाजी कार्स’ जैसे नारे लगाए.


    अमेरिका के अलग अलग राज्यों जैसे टेक्सास, न्यू जर्सी, न्यू यॉर्क, मिनेसोटा, और अन्य शहरों में हजारों लोग मस्क के खिलाफ विरोध करने के लिए एकत्रित हुए. शिकागो में प्रदर्शनकारियों ने ‘हे हे, हो हो, एलन मस्क को जाना होगा’ जैसे नारे लगाए.

    विरोध सिर्फ अमेरिका तक ही सीमित नहीं था, बल्कि यूरोपीय शहरों में भी टेस्ला के खिलाफ विरोध हुआ. लंदन में प्रदर्शनकारियों ने मस्क के नाजी सल्यूट की तस्वीरें पोस्ट की और ‘डोंट बाय नाजी कार्स’ जैसे नारे लगाए. हालांकि यूरोपीय शहरों में विरोध की संख्या अमेरिका जितनी बड़ी नहीं थी, लेकिन विरोध भावना समान थी.

    कुछ प्रदर्शनकारियों ने विरोध को और बढ़ाकर टेस्ला कारों को आग लगा दी या अन्य प्रकार की तोड़फोड़ की. अमेरिका की अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी ने इसे घरेलू आतंकवाद करार दिया. जर्मनी के नॉर्थवेस्ट में सात टेस्ला कारों में आग लगने की खबर आई, लेकिन यह स्पष्ट नहीं था कि क्या यह घटनाएं विरोध प्रदर्शनों से जुड़ी थीं या नहीं.

    एलन मस्क ने इन विरोध प्रदर्शनों पर अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि वह अपने व्यवसाय और टेस्ला के भविष्य को लेकर आश्वस्त हैं. मस्क का मानना है कि टेस्ला का मॉडल Y इस साल भी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनेगी. उन्होंने उम्मीद जताई कि अगले साल टेस्ला दुनिया भर में 10 मिलियन कारों की बिक्री करेगा, जो इस समय के लगभग 7 मिलियन कारों से ज्यादा है.

    Share:

    'सामर्थ्य के हिसाब से समाज में योगदान जरूरी', नागपुर में बोले मोहन भागवत

    Sun Mar 30 , 2025
    नागपुर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने कहा कि सामर्थ्य के हिसाब से समाज में योगदान देना जरूरी है. उन्होंने कहा कि सेवा का काम दया भाव से नहीं प्रेम भाव से करना चाहिए. स्वयंसेवक अपने लिए नहीं, बल्कि दूसरों के लिए काम करते हैं. मोहन भागवत ने कहा कि संघ विचार की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved