img-fluid

Holashtak 2023: होली से पहले आखिर क्यों शुभ नहीं माने जाते हैं होलाष्टक के 8 दिन

February 02, 2023

डेस्क: हिंदू धर्म से जुड़े तमाम पर्वों में होली सबसे लोकप्रिय त्योहार के रूप में जाना जाता है. रंग और उमंग से जुड़े इस पावन पर्व से ठीक आठ दिन पहले से होलाष्टक लग जाता है. फाल्गुन शुक्ल पक्ष की अष्टमी से लेकर होलिका दहन तक लगने वाली इस तिथि में किीस भी शुभ कार्य को करने के लिए मनाही होती है. हालांकि, ईश्वर की पूजा और जप-तप के लिए ये 8 दिन काफी शुभ माने जाते हैं. आइए इस साल 7 मार्च 2023 को होलिका दहन और 08 मार्च 2023 को होली खेलने से पहले जानते हैं कि होलाष्टक कब लगेगा और क्या हैं इससे जुड़ी धार्मिक मान्यता और नियम.

कब से शुरू होगा होलाष्टक
जिस होलाष्टक से होली पर्व की शुरुआत मानी जाती है, वो इस साल 28 फरवरी 2023 मंगलवार से प्रारंभ होकर 0 7 मार्च 2023 तक रहेगा. हिंदू मान्यता के अनुसार होलाष्टक के इन आठ दिनो में कोई भी मांगलिक कार्य नहीं करना चाहिए. होलाष्टक के आठ दिनों में भले ही शुभ कार्य न किए जाते हों लेकिन इस दौरान भगवान श्रीकृष्ण और राधा रानी के पावन धाम पर यानि ब्रजमंडल में फूल, रंग, अबीर आदि से बड़ी धूमधाम से उत्सव मनाया जाता है.


क्यों अच्छे नहीं माने जाते ये 8 दिन
हिंदू धर्म से जुड़ी धार्मिक मान्यता के अनुसार फाल्गुन शुक्लपक्ष की अष्टमी तिथि के दिन कामदेव ने भगवान शिव की तपस्या भंग कर दी थी. इसके कारण वे रुष्ट हो गए और उन्होंने कामदेव को भस्म कर दिया. इसके बाद जब कामदेव की पत्नि ने भगवान शिव से प्रार्थना की तो उन्होंने कामदेव को पुनर्जीवन प्रदान कर दिया. मान्यता यह भी है कि राजा हिरण्यकश्यप ने अपने बेटे प्रहलाद को विष्णु जी की अराधना करने से के लिए उस इन आठ दिनों में कठिन यातनाएं दी थीं. जिसके आठवें दिन, जब होलिका उसे आग में लेकर बैठी तो भी वह नहीं जला. वहीं, होलिका जिसे आग से नहीं जलने का वरदान प्राप्त था, वह जल गई. यही कारण है कि भगवान के भक्त प्रहलाद के इन आठ कठिनाई भरे दिनों को अशुभ माना जाता है.

होलाष्टक पर भूल कर न करें ये काम
होलाष्टक के आठ दिनों को बेहद अशुभ मानते हुए इसमें मुंडन, सगाई जैसे मांगलिक कार्य बिल्कुल नहीं किए जाते हैं। इसी प्रकार इन आठ दिनों में न तो कोई व्यवसाय शुरू किया जाता है और न ही किसी करियर की शुरुआत की जाती है. होलाष्टक के आठ दिनों में नया वाहन आदि खरीदना भी अशुभ माना गया है.

Share:

अडानी समूह पर हिंडनबर्ग शोध रिपोर्ट की जेपीसी या भारत के प्रधान न्यायाधीश की निगरानी में जांच की जाए - मल्लिकार्जुन खड़गे

Thu Feb 2 , 2023
नई दिल्ली । राज्यसभा में विपक्ष के नेता (Leader of Opposition in Rajya Sabha) मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Khadge) ने गुरुवार को अडानी समूह पर (On Adani Group) हिंडनबर्ग शोध रिपोर्ट (Hindenburg Research Report) की संयुक्त संसदीय समिति (JPC) या भारत के प्रधान न्यायाधीश की निगरानी में (Under the supervision of Chief Justice of India) जांच […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved