बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर अनु मलिक (Anu Malik) के भाई अबू मलिक (Abu Malik) का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे रोते नजर आ रहे हैं। वायरल हो रहे वीडियो में उनके हाथ में उनके प्यारे Pet डॉग जेगिज़ खान ( Genghiz Khan) की तस्वीर नजर आ रही है और अबू रोते हुए बता रहे हैं कि उसके साथ क्या हुआ है। उन्होंने अपने पालतू कुत्ते को खोने के बाद अब उन्होंने क्लीनिक के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है. उन्होंने हाल ही में अपना पेट डॉग खोया है, जिसके बाद से वो सदमे में हैं। उनका कहना है कि लापरवाही की वजह से ही उनके पेट की मौत हुई है और वो इतनी आसानी से उस क्लीनिक को नहीं छोड़ेंगे।
View this post on Instagram
बता दें कि इस समय एक सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अबू (Abu Malik) कहते नजर आ रहे हैं कि अपने इस Pet का एक्स-रे कराने के लिए उसे क्लिनिक में लेकर गए थे, जहां उनके हाथ में उसकी लाश पकड़ा दी। अबू इस वीडियो में कह रहे हैं कि हमारे घर में किसी ने इस दुख की वजह से चार दिनों से किसी ने खाना खाया है, न कोई सोया है। अबू (Abu Malik) कह रहे हैं, ‘मैं आया हूं अभी पुलिस स्टेशन में इसका FIR रजिस्टर करने उस क्लीनिक के खिलाफ। मैं चाहता हूं कि इस आदमी को पनिशमेंट मिले और इन्हें लाइफ की वैल्यू पता चले. मैं जानता हूं दुनिया में और भी बहुत सारे प्रॉब्लम्स हैं और ये इतना मायने नहीं रखता.’ अबू अपने Pet को अपनी लाइफ बताते हुए एनिमल लवर्स से उन्हें सपॉर्ट करने की बातें भी करते नजर आ रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved