अमेरिका में राजनीतिक मामलों की उप मंत्री विक्टोरिया नूलैंड दो दिवसीय दौरे के तहत रविवार को काठमांडू पहुंचीं। जो बाइडन के अलावा दो पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपतियों बराक ओबामा और जॉर्ज डब्ल्यू. बुश के कार्यकाल में भी अनुभवी राजनयिक नूलैंड कई महत्वपूर्ण पदों पर काम कर चुकी हैं।
प्रधानमंत्री सचिवालय के सूत्रों के मुताबिक बैठक के दौरान द्विपक्षीय हितों से जुड़े मामलों पर चर्चा हुई। सूत्रों ने बताया कि इस मौके पर प्रधानमंत्री ने नेपाल में विकास के प्रयास में सहयोग के लिए अमेरिकी सरकार की सराहना की। नूलैंड ने प्रधानमंत्री बनने पर प्रचंड को बधाई दी और उनके सफल कार्यकाल की कामना की।(हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved