फिल्म डायरेक्टर और निर्ताता संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ रिलीज होने से पहले ही विवादों में फिर गई है, हालांकि भंसाली की यह पहली फिल्म नहीं जो विवादों में घिरी हो इससे पहले कई फिल्में बनी जो काफी विरोध हुआ, यहां तक कि कोर्ट तक मामला पहुंच था। अब हाल ही उनकी नई फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी भी है जिसका विरोध होने लगा है और अब कानूनी पचड़े में फंसती भी नजर आ रही हैं। मुंबई की एक चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट (Chief Metropolitan Magistrate) ने इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt), डायरेक्टर संजय लीला भंसाली (Sanjay Lela Bhansali) और दो उपन्यास लेखों के नाम समन जारी किया है। इन सभी से 21 मई को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा गया है।
View this post on Instagram
बताया जा रहा है कि भंसाली की फिल्म किताब ओर आधारित है और इसलिए इसके खिलाफ भी मानहानि का मामला दर्ज हुआ है। फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी की मुसीबतें समय के साथ बढ़ती जा रही हैं। इस फिल्म को लेकर लगातार विरोध तो जताया जा ही रहा है, साथ ही ये कानूनी पचड़े में भी फंसी हुई है।
विदित हो कि गंगूबाई काठियावाड़ी Gangubai Kathiawadi फिल्म की शूटिंग इन दिनों मुंबई की फिल्मसिटी में जारी है। शूटिंग के लिए सेट डिजाइनिंग पर तकरीबन साढ़े 6 करोड़ से अधिक रुपए खर्च किए गए हैं। हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था, जिसमें आलिया के गंगूबाई काठियावाड़ी के अवतार को काफी पसंद किया गया। इसे आलिया भट्ट के करियर का अब तक का सबसे दमदार रोल बताया जा रहा है और माना जा रहा है कि फिल्म उनके करियर को अलग मोड़ देगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved