सिरोंज। सीएम के गृह जिले में अवैध रूप से नशे के कारोबार पर रोक लगाने की जगह पर उस को बढ़ावा देने का काम आबकारी विभाग के द्वारा किया जा रहा है तथा पुलिस प्रशासन के द्वारा भी सरकार के अभियान को रस्म अदायगी करके छोड़ दिया गया है। इसकी वजह से आज कई परिवार बर्बाद हो रहे हैं युवा पीढ़ी भी इसकी गिरफ्त में फंसती जा रही है नशे के कारोबारी अपना स्वार्थ सिद्ध करने के लिए इन युवाओं के भविष्य को भी अंधकार में धकेलने का कार्य कर रहे हैं।सरकारके द्वारा अवैध रूप से नशे का कारोबार करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं पिछले दिनों पुलिस प्रशासन के द्वारा अभियान भी चलाया गया पर कुछ दिनों से अभियान ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है इसकी वजह से नगर से लेकर ग्रामीण अंचलों में अवैध रूप से नशे का कारोबार बड़ी तेजी से फल-फूल रहा है अपना स्वार्थ सिद्ध करने के लिए अवैध रूप नशे का व्यापार करने वालों के द्वारा सभी तरह के नशे का कारोबार खुलेआम प्रारंभ कर दिया है ऐसा करने वालों के द्वारा सबसे ज्यादा नशा युवा पीढ़ी को अपनी गिरफ्त में लेने के लिए नशे की सामग्री परोसने का काम बड़े स्तर पर किया जा रहा है कुछ स्थानों पर चोरी-छुपे तो कुछ स्थानों पर खुलेआम इस काम को किया जा रहा है।
सभी तरह का नशा मिल रहा है आसानी से
नशे के आदि हो चुके लोगों को अवैध रूप से सभी तरह का नशा उपलब्ध करवाने का काम इन कारोबारियों के द्वारा करवाया जा रहा है जिसमें पाउडर से लेकर इसमें स्मैक, चरस ,गांजा ,शराब आदि की सप्लाई एजेंटों के माध्यम से नगर में कई जगह हो रही है यही स्थिति ग्रामीण अंचलों में भी बनी हुई है शायद आज ऐसा कोई गांव नहीं है जहां पर अवैध रूप से नशे का कारोबार फल-फूल ना रहा हो इसकी जानकारी नीचे से लेकर ऊपर तक के पुलिस प्रशासन से लेकर आबकारी विभाग के आला अधिकारियों को भी है, स्थानीय आबकारी विभाग के अधिकारी तो किसी भी तरह की कोई कार्रवाई करने के लिए आते नहीं है इन्होंने तो खुलेआम अवैध रूप से सभी तरह का नशे का कारोबार करने की खुली छूट दे रखी है या फिर इनकी मिलीभगत से ही नगर से लेकर ग्रामीणों में नशे का कारोबार जोर शोर से चल रहा है तभी तो शिकायतों के बाद भी कार्रवाई नहीं करते हैं उल्टा अवैध रूप से नशे का कारोबार करने वालों को इसकी जानकारी दे देते हैं जिसकी वजह से वह कार्रवाई से बच जाते हैं। साथ ही पिछले महीने एडिशनल एसपी ने अवैध रूप से हो रहे नशे के कारोबार पर रोक लगाने के लिए दिशानिर्देश भी पुलिस प्रशासन को दिए थे पर उन निर्देशों का असर कुछ दिन तो हुआ पिछले 1 महीने से इस मुहिम को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है इसके कारण जिन लोगों के द्वारा इस नशे के कारोबार को अंजाम दिया जा रहा है वहां फिर से सक्रिय हो गए हैं कुछ नशे के कारोबार करने वालों के द्वारा अपनी लाइन को बदलते हुए महिलाओं के माध्यम से नशे की सामग्री को बेचने का काम भी किया जा रहा है इस काम में कुछ महिलाओं को इन अवैध रूप से नशे का कारोबार करने वालों के द्वारा झोंक दिया गया है। इनकी जानकारी भी पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को है फिर भी वह कार्यवाही नहीं कर रहे हैं।
शराब ठेकेदार भी नशे के खेल में नहीं है पीछे
अवैध रूप से नशे का कारोबार तो फल फूल ही रहा है साथ ही अधिकांश लाइसेंसी शराब ठेकेदारों के द्वारा खुलेआम प्रत्येक गांव में अपना एजेंट तैनात करके अवैध रूप से शराब सप्लाई करवाई जा रही है। हर गांव में अवैध रूप से शराब मिलने के कारण हर दिन विवाद की स्थिति निर्मित हो रही है युवा पीढ़ी भी इसकी गिरफ्त में फंस कर अपना भविष्य खराब कर रहे हैं साथ ही नशे के कारण घर परिवार गांव में प्रतिदिन विवाद की स्थिति भी हो रही है। इसकी वजह से कई परिवार बिखरते जा रहे हैं । नशे का शौक पूरा करने के लिए घर गृहस्ती का सामान भी बेचने में पीछे नहीं रहते हैं । इनको बिखरने से रोकने के लिए पुलिस प्रशासन और आबकारी विभाग के अधिकारियों को मिलकर संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई करनी होगी तभी इस खेल पर रोक लग पाएगी नहीं तो इसी तरह नशे का कारोबार दिन-ब-दिन बढ़ता ही रहेगा और परिवार इसी तरह टूटते रहेंगे युवा पीढ़ी का भविष्य अंधकार में फस जाएगा।
इनका कहना है
अवैध रूप से किसी भी तरह का नशा करने वालों पर पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारियों को कठोरतम कार्रवाई करनी चाहिए देश का भविष्य नशे के कारण बर्बाद हो रहा है।
अशोक कुमार जैन
अवैध रूप से नशे का कारोबार करने वालों पर निरंतर कार्रवाई की जा रही है आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी यदि एक बार फिर नशे का कारोबार बढ़ गया तो हम फिर मुहिम चलाएंगे हमारी मुहिम निरंतर चलती रहेगी।
सौरभ आर तिवारी, एसडीओपी सिरोंज
फोटो-4
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved