• img-fluid

    38 साल की क्रिकेटर मिताली राज ने अब तक क्यों नहीं की शादी? ये है उनका ‘पहला प्यार’

  • November 04, 2021

    नई दिल्ली: भारत में क्रिकेट को धर्म का माना जाता है. फैंस क्रिकेटर्स को भगवान का दर्जा देते हैं. भारतीय महिला टीम की टेस्ट और वनडे क्रिकेट की कप्तान मिताली राज भारत के साथ-साथ ही पूरे दुनिया में काफी फेमस हैं. उनके नाम ढेरों रिकॉर्ड हैं, उन्हें भारतीय ‘महिला क्रिकेट का सचिन तेंदुलकर’ कहा जाता है. हाल ही में उन्होंने एक बड़ा खुलासा किया है कि उन्होंने अभी तक शादी क्यों नहीं की.

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Mithali Raj (@mithaliraj)

    क्रिकेट नहीं ये है पहला प्यार
    भारत की स्टार बल्लेबाज मिताली राज ने अपने खेल से अपना और देश का नाम ऊंचा किया है. लेकिन स्पोर्ट्स उनका पहला प्यार नहीं था. मिताली राज अपने पिता की जिद पर क्रिकेटर बनीं थी. उन्हें डांस करना अच्छा लगा था. बचपन से ही वो डांसर बनना चाहती थी. वह भरतनाट्यम में ट्रेनिंग भी ले चुकी हैं. मिताली के भाई और पापा भी पूर्व क्रिकेटर रह चुके हैं.


    शादी ना करने की बताई वजह
    तीन दिसंबर 1982 को राजस्थान के जोधपुर में जन्मीं मिताली राज ने अब तक शादी नहीं की है. इतनी उम्र होने के बावजूद उनके शादी नहीं करने का कारण भी बहुत खास है. ‘मिड डे’ को दिए एक इंटरव्यू में मिताली ने यह राज खोला है. उन्होंने कहा, ‘बहुत वक्त पहले, जब मैं बहुत छोटी थी तब यह विचार मेरे दिमाग में आया था, लेकिन अब जब मैं विवाहित लोगों को देखती हूं तब यह विचार मेरे दिमाग में नहीं आता है. मैं सिंगल रहकर बहुत खुश हूं.’

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Mithali Raj (@mithaliraj)

    वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज
    मिताली राज ने 1999 में आयरलैंड के खिलाफ मैच से इंटरनेशनल डेब्यू किया था. तब से उनका बल्ला रन उगल रहा है. वह पहली महिला खिलाड़ी हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट में 7000 से ज्यादा रन बनाए हैं. उनके नाम वनडे क्रिकेट में 7 शतक दर्ज हैं. वहीं टी20 क्रिकेट में 2364 रन बनाए हैं. वह बहुत ही क्लासिक बल्लेबाज हैं.

    Share:

    भारत में 461 मौतों के साथ 12,885 कोविड मामले सामने आए

    Thu Nov 4 , 2021
    नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने गुरुवार को कहा कि भारत (India) में पिछले 24 घंटों में 12,885 नए कोविड मामले (12,885 Covid cases) सामने आए और इस दौरान 461 मौतें (461 deaths) दर्ज की हैं।नए मामले सामने आने के बाद देश भर में मरने वाले लोगों की संख्या 4,59,652 तक पहुंच […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved