• img-fluid

    किसका रुकेगा विजय रथ: क्रिकेट विश्व कप में भारत और न्यूजीलैंड का आज सीधा मुकाबला

  • October 22, 2023

    नई दिल्‍ली (New Dehli) । हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh)के धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम (stadium)में आज होने वाले भारत और न्यूजीलैंड के मुकाबले (competition)में तय होगा कि किस टीम का विजय रथ रुकने वाला है। अब तक विश्व कप में दोनों टीमें चार-चार मुकाबले जीत चुकी हैं और प्रतियोगिता में अपराजेय हैं, लेकिन रविवार को किसी एक टीम को प्रतियोगिता में पहली बार हार मिलेगी। दोनों ही टीमें पांचवीं जीत के लिए धर्मशाला पहुंची हैं।

    टीम इंडिया धर्मशाला में अब तक पांच एकदिवसीय मुकाबले खेल चुकी है। इसमें भारत ने दो मैच जीते हैं, दो हारे हैं और एक मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था। भारत की किस्मत जीत के मामले में धर्मशाला स्टेडियम में फिफ्टी-फिफ्टी रही है। अगर रविवार को टीम इंडिया जीतती है तो जीत का आंकड़ा तीन हो जाएगा।


    इधर, न्यूजीलैंड की टीम के हौसले भी बुलंद हैं। बल्लेबाज और गेंदबाज लय में हैं। इस टीम के कई खिलाड़ी आईपीएल में खेलते हैं जो भारत के मुश्किलें खड़ी कर सकती हैं। भारतीय टीम को न्यूजीलैंड की तेज गेंदबाजी से सावधान रहना होगा। वहीं, मिचेल सेंटनर भी स्पिन का जाल बिछा रहे हैं। हालांकि, धर्मशाला में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को हराया है। 16 अक्तूबर 2016 को भारत और न्यूजीलैंड के बीच यहां मैच हुआ था। इसमें भारतीय टीम ने छह विकेट से जीत हासिल की थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम में 190 पर सिमट गई थी। मैच में विराट कोहली ने नाबाद 85 रन की पारी खेली थी।

    पैराग्लाइडिंग पर रहेगा प्रतिबंध

    स्टेडियम में विश्व कप के मैचों के दौरान पैराग्लाइडिंग पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। इसी के चलते रविवार को खेले जाने वाले भारत और न्यूजीलैंड के मैच के दौरान भी पैराग्लाइडिंग पर रोक रहेगी। यह निर्णय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। रविवार को धर्मशाला के इंद्रुनाग स्थित पैराग्लाइडिंग साइट और बीड़-बिलिंग घाटी में भी पैराग्लाइडिंग की उड़ानों पर प्रतिबंध रहेगा।

    मैच पर बारिश का भी साया

    हिमाचल प्रदेश में 22 और 23 अक्तूबर को पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से राज्य के निचले, मैदानी और मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में एक-दो स्थानों पर हल्की और मध्यम दर्जे की वर्षा हो सकती है। ऐसे में मैच पर बारिश का भी साया है। इसके अलावा उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में एक-दो स्थानों पर बारिश और हिमपात के आसार हैं। मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक 24 अक्तूबर के बाद मौसम के साफ होने का पूर्वानुमान है। रविवार को कुकुमसेरी में न्यूनतम तापमान -0.1 सेल्सियस दर्ज किया गया।

    Share:

    बेटे अब्दुल्लाह समेत अचानक दूसरी जेल में शिफ्ट करने पर बोले आजम खान, कहा- 'हमारा एनकाउंटर हो सकता है',

    Sun Oct 22 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Dehli) । समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party)के सीनियर नेता आजम खान (Senior leader Azam Khan)और उनके बेटे अब्दुल्लाह (Abdullah)आजम खान को अलग-अलग जेलों में शिफ्ट (shift in jails)किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक, आजम खान को रविवार सुबह करीब पौने पांच बजे रामपुर जिला जेल से बाहर निकाला गया था. सूत्रों की मानें तो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved