जयपुर (jaipur)। सुखदेव सिंह गोगामेड़ी (Sukhdev Singh Gogamedi) की रोहित गोदारा गैंग के शूटर्स ने हत्या की, उसकी संपत्ति 200 करोड़ रुपए की बताई जा रही है। गोगामेड़ी की हत्या (murder of gogamedi) के बाद संपत्ति के वारिस को लेकर विवाद हो सकता है क्योंकि गोगामेड़ी की एक नहीं बल्कि तीन पत्नियां होने की बात सामने आई है।
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की जांच जारी है। अब तक दो आरोपियों समेत कुल सात लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इसी बीच अब गोगामेड़ी की करोड़ों की संपत्ति का सवाल खड़ा हो गया है। दरअसल, ऐसी खबरें हैं कि उनकी तीन पत्नियां थीं, जिसमें से दो के बीच संपत्ति को लेकर तनातनी का दौर जारी है। वहीं, अब तक पहली पत्नी मीडिया के सामने नहीं आई है।
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गोगामेड़ी की तीसरी पत्नी सपना सोनी ने तीन पत्नियां होने का खुलासा किया है। पहली दो पत्नियों के नाम शीला शेखावत और शकुंतला चौधरी बताया जा रहा है। चौधरी उनकी पहली पत्नी थीं। रिपोर्ट के अनुसार, सोनी ने बताया है कि गोगामेड़ी की तीनों पत्नियां एक ही सिस्टम के तहत साथ रहती थीं। खुद सपना वारदात वाले दिन उसी घर में मौजूद थीं।
अब तक क्या कार्रवाई?
दिल्ली और राजस्थान पुलिस ने साझा कार्रवाई कर चंडीगढ़ से नितिन फौजी और रोहित राठौड़ को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा मददगार रहे रामवीर जाट और ऊधम सिंह को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही रॉनी उर्फ भवानी सिंह, समीर उर्फ संदीप और राहुल कोथल भी पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं। फिलहाल, पूछताछ का दौर जारी है। खबर है कि पुलिस को हथियार नहीं मिला है, जिससे वारदात को अंजाम दिया गया है।
5 दिसंबर को जयपुर स्थित आवास पर गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस दौरान फौजी और राठौड़ को साथ ले जाने वाले नवीन शेखावत की भी गोली लगने से मौत हो गई थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved