भोपाल: केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने शुक्रवार (4 अक्टूबर) को जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने विश्वास जताया कि विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी (BJP) जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के साथ-साथ हरियाणा (Haryana) में भी सरकार बनाएगी.
भोपाल में अपने आवास पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ”मैं विधानसभा चुनावों के बीच जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में रहा हूं. मुझे पूरा विश्वास है कि बीजेपी वहां सरकार बनाने जा रही है. हरियाणा में माहौल बहुत अच्छा है और हम वहां भी सरकार बनाने जा रहे हैं.”
90 सदस्यीय जम्मू-कश्मीर विधानसभा के लिए तीन चरण के चुनाव 18 और 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को हुए थे, जबकि हरियाणा में विधानसभा चुनाव 5 अक्टूबर को होंगे. इन दोनों स्थानों पर चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved