नई दिल्ली। टोयोटा ने हाल ही में इनोवा क्रिस्टा के डीजल वैरिएंट की बुकिंग बंद कर दी है। कंपनी का कहना है कि इस कार को बुकिंग ज्यादा मिलने से ग्राहकों के लिए डिलीवरी का वेटिंग टाइम बेहद लंबा हो रहा था। ऐसे में अब कंपनी ने इनोवा के पेट्रोल GX वैरिएंट पर बेस्ड लिमिटेड एडिशन लॉन्च कर दिया है।
नया टोयोटा इनोवा क्रिस्टा लिमिटेड एडिशन दो ट्रिम्स में मिलेगा। इसके मैनुअल वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 17.45 लाख रुपए और ऑटोमैटिक वैरिएंट की कीमत 19.02 लाख रुपए है। टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के लिमिटेड एडिशन के पेट्रोल वैरिएंट में स्टैंडर्ड तौर में कुछ एक्सेसरीज भी मिलेंगी। इसमें टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर, हेड-अप डिस्प्ले यूनिट जैसे फीचर्स मिलेंगे। अन्य फीचर्स रेगुलर मॉडल के जैसे ही होंगे।
45 दिन के अंदर मिलेगी कार की डिलीवरी
कंपनी ने ग्राहकों को इस बात का भी भरोसा जताया है कि टोयोटा इनोवा पेट्रोल लिमिटेड एडिशन की डिलीवरी उन्हें 45 दिनों के अंदर दी जाए। साथ ही, जिन ग्राहकों ने इस MPV का डीजल वैरिएंट बुक किया है कंपनी उन्हें भी इसकी डिलीवरी जल्द देगी। हालांकि, इसके लिए कंपनी ने दिन या तारीख नहीं बताई है। बता दें कि टोयोटो ने इस सप्ताह की शुरुआत में डीजल इनोवा क्रिस्टा के लिए बुकिंग अस्थायी रूप से बंद कर दी है।
इनोवा Hycorss लॉन्च करने की तैयारी
टोयोटा इस साल नवंबर में इनोवा Hycorss को भी पेश करने वाली है। ये एक हाइब्रिड MPV होगी। Hycorss, क्रिस्टा के विपरीत मोनोकॉक प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी। इसमें लैडर फ्रेम चेसिस मिलेगी। इसे 2023 की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा। इसे मौजूदा जनरेशन इनोवा क्रिस्टा के साथ बेचे जाने की संभावना है। Hycorss में टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर की तरह हाइब्रिड पावर ट्रेन मिलेगा। इसमें 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिल सकता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved