जिनेवा। विश्व स्वास्थ्य संगठन World Health Organization (WHO) ने कोरोना वायरस(Corona virus) को लेकर एक बार फिर दुनिया को सतर्क किया है। डब्ल्यूएचओ (WHO) ने कहा कि महामारी (Pandemic) अभी तक खत्म नहीं हुई है। वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस के नए मामलों (New case of covid-19)में पिछले सप्ताह 7 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है। हालांकि, कोरोना वायरस(Corona virus) से होने वाली मौतों में गिरावट हुई है।
डब्ल्यूएचओ (WHO) ने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक सभी देश टीकाकरण(Vaccination) को कवर नहीं कर लेते हैं तब तक दुनिया कोविड के बढ़ते संक्रमण और इसके नए वैरिएंट के साथ लड़ती रहेगी। डब्ल्यूएचओ (WHO)के महानिदेशक टेड्रोस एडनॉम घेब्येयियस ने कहा ‘हम सभी महामारी से आगे बढ़ना चाहते हैं, लेकिन हम इसे कितना भी दूर कर लें, यह महामारी खत्म नहीं हुई है। जब तक हम सभी देशों में हाई टीकाकरण कवरेज तक नहीं पहुंच जाते, तब तक हमें संक्रमण के बढ़ने और नए वैरिएंट का सामना करना पड़ेगा।’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved