img-fluid

WHO की चेतावनी- डेल्टा से भी तेज फैल रहा ओमिक्रॉन, बन सकता है बड़ा खतरा

January 12, 2022

संयुक्त राष्ट्र: कोरोना वायरस का ओमिक्रॉन स्वरूप (Coronavirus Omicron Variant), उसके डेल्टा स्वरूप (Delta Variant) से तेजी से आगे निकाल रहा है और पूरी दुनिया में इस स्वरूप से संक्रमण के मामले अब ज्यादा सामने आ रहे हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस संबंध में आगाह किया है.

वैश्विक स्वास्थ्य एजेंसी के अधिकारी ने चेताया है कि इस बात के “साक्ष्य बढ़ रहे हैं” कि ओमिक्रॉन प्रतिरक्षा शक्ति से बच निकल सकता है लेकिन अन्य स्वरूपों की तुलना में इससे बीमारी की गंभीरता कम है.

डब्ल्यूएचओ में संक्रामक रोग महामारी विज्ञानी एवं ‘‘कोविड-19 टेक्निकल लीड’’ मारिया वान केरखोव ने मंगलवार को कहा कि कुछ देशों में ओमिक्रॉन को डेल्टा पर हावी होने में समय लग सकता है क्योंकि यह उन देशों में डेल्टा स्वरूप के प्रसार के स्तर पर निर्भर करेगा.

केरखोव ने ऑनलाइन प्रश्नोत्तर सत्र के दौरान कहा, “ओमिक्रॉन उन सभी देशों में मिला है जहां जीनोम अनुक्रमण (Genome Sequencing) की तकनीक अच्छी है और संभवत: यह दुनिया के सभी देशों में मौजूद है. यह फैलने के लिहाज से, बहुत तेजी से डेल्टा से आगे निकल रहा है. और इसलिए ओमिक्रॉन हावी होने वाला स्वरूप बन रहा है जिसके मामले सामने आ रहे हैं.”


ओमिक्रॉन के चलते भी अस्पताल में भर्ती किए जा रहे लोग
उन्होंने इस बारे में भी आगाह किया कि डेल्टा स्वरूप की तुलना में भले ही ओमिक्रॉन से बीमारी के कम गंभीर होने को लेकर कुछ जानकारियां हैं, लेकिन ‘‘यह हल्की बीमारी नहीं है” क्योंकि “ओमिक्रॉन के चलते भी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराने की नौबत आ ही रही है.”

डब्ल्यूएचओ की तरफ से जारी कोविड-19 साप्ताहिक महामारी अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, तीन से नौ जनवरी वाले सप्ताह में विश्व भर में कोविड के 1.5 करोड़ नये मामले सामने आए जो उससे पहले के सप्ताह की तुलना में 55 प्रतिशत अधिक हैं जब करीब 95 लाख मामले आए थे. पिछले सप्ताह करीब 43,000 मरीजों की मौत के मामले सामने आए थे. नौ जनवरी तक, कोविड-19 के 30.40 करोड़ से अधिक मामले सामने आ चुके थे और 54 लाख से ज्यादा लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी थी.

Share:

Flipkart से करनी है शॉपिंग, तो इस Credit Card का करें इस्तेमाल हमेशा मिलेगा 5 फीसदी कैशबैक

Wed Jan 12 , 2022
नई दिल्ली: अगर आप ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट (Flipkart) के जरिए आए दिन शॉपिंग करते हैं तो आपके लिए फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड (Flipkart Axis Bank Credit Card) एक बेहतरीन कार्ड साबित हो सकता है. इस को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड (Credit Card) के जरिए फ्लिपकार्ट पर शॉपिंग करने पर हमेशा 5 फीसदी के हिसाब से अनलिमिटेड […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved