• img-fluid

    जिसकों हथियार समझ रहे थे MS धोनी उसी ने डुबो दी CSK की लुटिया, जानिए कौन है पहली हार का मुजरिम

  • April 01, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi) । चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2023 का आगाज हार के साथ हुआ, डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस (Defending champions Gujarat Titans) ने उन्हें पहले ही मुकाबले में 5 विकेट से पटखनी दी। सीएसके की इस हार के मुजरिम तुषार देशपांडे (Criminal Tushar Deshpande) रहे जिन्हें धोनी ने इस मैच में इंपैक्ट प्लेयर के रूप में इस्तेमाल किया था। बता दें, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने ऋतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad) के अर्धशतक के दम पर बोर्ड पर निर्धारित 20 ओवर में 178 रन लगाए थे, इस स्कोर को गुजरात की टीम ने 4 गेंदें शेष रहते हासिल कर लिया।

    चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल के इतिहास में सबसे पहले इंपैक्ट प्लेयर का इस्तेमाल किया था। उन्होंने अंबाति रायुडू की जगह दूसरी पारी में तुषार देशपांडे को बतौर 12वें खिलाड़ी के रूप में जगह दी थी। मगर धोनी के भरोसे पर यह तेज गेंदबाज खड़ा नहीं उतरा। तुषार ने अपने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 3.2 ओवर में 15.30 के बेहद खराब इकॉन्मी रेट के साथ 51 रन खर्च कर एक विकेट लिया। वह इस मैच में सबसे महंगा स्पेल डालने वाले गेंदबाज भी रहे।


    बात मुकाबले की करें तो ऋतुराज गायकवाड़ ने चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने 92 रनों की शानदार पारी खेली। वह आईपीएल के पहले मैच में शतक जड़ने से चूक गए, अगर वह ऐसा करने में कामयाब रहते हैं तो बैंडन मैक्कुलम के 15 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर लेते। खैर, उनकी इस पारी के दम पर सीएसके जीटी के सामने 179 रनों का लक्ष्य रखने में कामयाब रही। गायकवाड़ के अलावा चेन्नई का कोई बल्लेबाज 30 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया।

    गुजरात (Gujarat) के लिए इस रन चेज के हीरो शुभमन गिल रहे जिन्होंने 36 गेंदों पर 63 रनों की शानदार पारी खेली। उनके अलावा विजय शंकर ने 27 रन बनाए। राहुल तेवतिया ने एक बार फिर गुजरात के लिए फिनिशर का रोल अदा किया और आखिरी ओवर में 1 छक्का और चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई। राशिद खान को उनके ऑलराउंड परफॉर्मेंस की वजह से मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। उन्होंने इस मैच में 2 विकेट चटकाने के साथ 3 गेंदों पर बहुमूल्य 10 रन बनाए।

    Share:

    Twitter: आज छीन लिए जाएंगे फ्री Blue Tick, मस्क के फैसले से यूजर्स नाराज

    Sat Apr 1 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। ट्विटर (Twitter) के नए मालिक एलन मस्क (New owner Elon Musk) एक अप्रैल से फ्री वाले ब्लू टिक (Blue Tick) यानी लिगेसी चेक मार्क (Legacy check mark) को हटाने जा रहे हैं। एलन मस्क ने कहा है कि अब ट्विटर पर सिर्फ उन्हीं के अकाउंट के साथ ब्लू टिक (Twitter Blue […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved