img-fluid

थोक महंगाई दर जनवरी में घटकर 12.96 फीसदी पर

February 15, 2022

नई दिल्ली। महंगाई के र्मोचे पर थोड़ी राहत देने वाली खबर है। देश में खाद्य वस्तुओं के दाम (Food items price hike) में बढ़ोतरी के बावजूद जनवरी, 2022 में थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) पर आधारित महंगाई दर (Inflation based on Wholesale Price Index (WPI)) घटकर 12.96 फीसदी पर आ गई है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने सोमवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी है।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक जनवरी, 2022 में थोक महंगाई दर घटकर 12.96 फीसदी पर आ गई। थोक महंगाई दर दिसंबर, 2021 में 13.56 फीसदी और नवंबर, 2021 में 14.23 फीसदी के उच्च स्तर पर थी। हालांकि, जनवरी, 2021 में यह 2.51 फीसदी पर थी। गौरतलब है कि थोक महंगाई दर अप्रैल, 2021 से लगातार दसवें महीने 10 फीसदी से ऊंची बनी हुई है।


हालांकि, मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक जनवरी, 2022 में खाद्य वस्तुओं की महंगाई बढ़कर 10.33 फीसदी पर पहुंच गई, जो दिसंबर, 2021 में 9.56 फीसदी थी। इसी तरह समीक्षाधीन महीने में सब्जियों की मूल्य वृद्धि 34.85 फीसदी पर पहुंच गई, जो पिछले महीने 31.56 फीसदी थी। इस दौरान दालों, अनाज और धान की महंगाई माह-दर-माह आधार पर बढ़ी है। अंडा, मांस और मछली की महंगाई जनवरी महीने में 9.85 फीसदी रही।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के मुताबिक आलू के दाम इस दौरान 14.45 फीसदी और प्याज की कीमत 15.98 फीसदी कम हुए। विनिर्मित वस्तुओं की महंगाई जनवरी महीने में घटकर 9.42 फीसदी पर आ गई जबकि दिसंबर, 2021 में यह 10.62 फीसदी थी। इसके अलावा जनवरी में ईंधन और ऊर्जा खंड में महंगाई 32.27 फीसदी रही, जो इससे पिछले महीने 32.30 फीसदी थी। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

टाटा संस ने इल्कर अइसी को एयर इंडिया का सीईओ नियुक्त किया

Tue Feb 15 , 2022
नई दिल्ली। टाटा संस (Tata Sons) ने इल्कर अइसी (ilker aisi) को एयर इंडिया (Air India) का मुख्य कार्यकारी अधिकारी सीईओ और प्रबंध निदेशक (CEO and Managing Director) (एमडी) नियुक्त किया है। टाटा ग्रुप के एयर इंडिया की नवनियुक्त सीईओ इल्कर तुर्की एयरलाइंस के अध्यक्ष रह चुके हैं। टाटा संस ने सोमवार को जारी बयान […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved