• img-fluid

    वाट्सएप कॉल पर पूरा गोरखधंधा ड्राइवर को हर ट्रिप के मिलते थे 50 हजार

  • July 16, 2023

    • फर्जी ई-वे बिल से 50 लाख की शराब गुजरात ले जाते पकड़े गए ट्रक के चालक ने कबूला

    इन्दौर (Indore)। फर्जी ई-वे बिल से शराब की तस्करी के मामले में पकड़े गए ट्रक के दो ड्राइवरों ने कबूला है कि यह पूरा गोरखधंधा वाट्सएप कॉल पर होता है और उनको हर ट्रिप के 50 हजार रुपए मिले थे। वे अब तक कई बार गुजरात गाड़ी लेकर गए हैं। कुछ दिन पहले जीएसटी विभाग ने इंदौर से गुजरात ले जा रहे दो ट्रकों को पकड़ा था। ये दूध मशीन और पाइप की आड़ में 50 लाख की शराब लेकर जा रहे थे। दोनों मामले जीएसटी विभाग ने पुलिस को सौपे थे। एक मामले में क्राइम ब्रांच ने केस दर्ज किया है तो दूसरे मामले में संयोगितागंज पुलिस ने केस दर्ज किया था। दो ड्राइवर राकेश और भेराराम क्राइम ब्रांच की रिमांड पर चल रहे है।


    ये गोरखधंधा चार स्टेट में फैला हुआ था। शराब पंजाब से आई थी। ड्राइवर राजस्थान के हैं। ई-वे बिल इंदौर की कंपनी ने जारी किया था और शराब गुजरात जा रही थी। इंदौर की कंपनी फर्जी निकली है, लेकिन ड्राइवरों ने पुलिस को बताया कि उनको कोई ज्यादा जानकरी नहीं है। वाट्सएप कॉल पर उनसे संपर्क होता था। उनको कहा जाता था कि यह गाड़ी खड़ी है और गुजरात में यहां खाली करनी है। वे वहां से गाड़ी लेकर गुजरात जाते थे, जहां फोन पर ही उनको गाड़ी कहां खड़ी करनी है, बताया जाता था। फिर खाली गाड़ी कहां खड़ी है, उनको फोन कर बताते थे और वे गाड़ी लेकर वापस पंजाब चले जाते थे। वे आज तक किसी से नहीं मिले। वे कई बार शराब लेकर गुजरात गए है। उनको एक ट्रिप के 50 हजार रुपए मिलते थे। इसके चलते अब तक गिरोह के सरगना तक पुलिस नहीं पहुंच सकी है। कंपनी के लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है।

    Share:

    जलूद में लाइनों के सुधार कार्य, बंद रहे पंप 16 टंकियां खाली, बारिश में पानी की किल्लत

    Sun Jul 16 , 2023
    कई क्षेत्रों में पानी के लिए सुबह से लोग परेशान होते रहे, दो दिन रहेगा जलसंकट इन्दौर (Indore)। जलूद में नर्मदा लाइनों के कार्य और वाल्व बदलने के चलते कल सुबह से पम्प बंद किए गए, जिसके चलते आज शहर में पानी सप्लाय नहीं हुआ। 16 टंकियां पूरी तरह खाली रहीं, जबकि कई अन्य टंकियां […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved