– मंत्रियों को शीघ्र सौंपेंगे प्रभार
भोपाल। राज्य सरकार शीघ्र ही मंत्रियों को जिले का प्रभार सौंपेगी। इसके लिए शीघ्र ही एक बैठक बुलाई जाएगी। माना जा रहा है कि 27 सीटों पर होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ही मंत्रियों को जिलों का प्रभार सौंप दिया जाएगा। साथ ही इस बात पर भी फैसला किया जा सकता है कि जो मंत्री जहां से चुनाव लड़ रहा है उसे वहीं का प्रभार सौंपा जाए। राज्य सरकार का मानना है कि जहां से मंत्री चुनाव लड़ रहे हैं उन्हें उसी जिले का प्रभार सौंपा जाना चाहिए।
चालान कटेगा मिलेंगे मास्क
नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि कोरोना को लेकर पूरे प्रदेश में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया जाएगा और मास्क नहीं पहनने पर न केवल चालान काटा जाएगा, बल्कि दो मास्क भी दिए जाएंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved