नई दिल्ली। हरियाणा (Haryana) के पूर्व मुख्यमंत्री (Former Chief Minister) और केंद्रीय मंत्री (Union Minister) मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने रविवार को हरियाणा में बीजेपी (BJP) की जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि सूबे की जनता ने एक बार फिर से बीजेपी को विजयी बनाने का फैसला कर लिया है. बीजेपी जीत की हैट्रिक लगाने जा रही है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि केंद्र में जिसकी सरकार होती है, हरियाणा में भी उसी की सरकार बनती है, तो ऐसे में यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी कि इस बार भी बीजेपी चुनावी समर में जीत का परचम लहराने जा रही है.
मनोहर लाल खट्टर बीजेपी की ओर से आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे. इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान ये बातें कही. उन्होंने बीजेपी सरकार की उपलब्धियों से भी लोगों को अवगत कराया और कहा कि हमारी सरकार ने हमेशा से ही लोगों के हितों का विशेष ख्याल रखा है और आगे भी रखेगी.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रदेश का विकास हमारी प्राथमिकता की सूची में हमेशा से ही शीर्ष पर रहा है और आगे भी रहेगा. उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा और कहा कांग्रेस के काम करने का तरीका भोंपू जैसा है. हमारी जनता सौम्य और दयालू है, इसलिए हम वही दावे करते हैं, जो हम कर सकते हैं. हम वे दावे नहीं करते, जो हम नहीं कर सकते.
‘कांग्रेस के पास न ही CM और न डिप्टी CM पद का चेहरा’
पूर्व सीएम ने कहा कांग्रेस के पास न ही सीएम पद का कोई चेहरा है और न ही डिप्टी सीएम पद का. मनोहर लाल खट्टर ने कहा हरियाणा की जनता ने एक बार फिर से सूबे में बीजेपी को लाने का मन बना लिया है, क्योंकि हमारे यहां की जनता इस बात को जानती है कि सबसे ज्यादा सुकून अगर हमें कहीं मिल सकता है, तो वो बीजेपी का शासनकाल है. कांग्रेस के शासनकाल में हमें यह सुकून नहीं मिल सकता. कांग्रेस सिर्फ और सिर्फ लोगों के हितों पर कुठाराघात करना जानती है और कुछ नहीं.
‘सत्ता के लिए लोक लुभावने दावे कर रही कांग्रेस’
कांग्रेस की ओर से किए जा रहे दावे पर मनोहर लाल खट्टर ने कहा कांग्रेस कोई दावा नहीं कर रही है. यह पार्टी सिर्फ और सिर्फ लोगों को दिग्भ्रमित करने की कोशिश कर रही है, जिसे सूबे की जनता जान चुकी है. कांग्रेस अब हताशा में है. वो सत्ता में आने के लिए कई लोक लुभावने दावे कर रही है, लेकिन सच्चाई यह है कि इस पार्टी को जनता के हितों से कोई लेना-देना नहीं है. कांग्रेस चुनाव जीतने के लिए बीजेपी के संबंध में झूठ फैला रही है, लेकिन सूबे की जनता बीजेपी की कार्यशैली से वाकिफ है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved