img-fluid

जिसे मिलेगा शिवराज का ‘आशीर्वाद’, वही होगा बुधनी से उम्मीदवार! BJP में इन नामों की खूब चर्चा

June 18, 2024

बुधनी: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की बुधनी विधानसभा सीट (Budhni Assembly Seat) केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) के सांसद बनने के बाद अब खाली हो गई है. बुधनी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर कई दावेदार सामने आ रहे है, मगर कहा यह जा रहा है कि जिसे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का आशीर्वाद मिलेगा, वही बुधनी विधानसभा सीट से चुनाव (Election) लड़ेगा.

मध्य प्रदेश में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बुधनी विधानसभा सीट से इस्तीफा देने के बाद यह सीट खाली हो गई है. अब बुधनी विधानसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस अपने प्रत्याशियों को तलाश रही है. बुधनी विधानसभा सीट से कई बीजेपी नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं. विदिशा लोकसभा सीट से सांसद रहे रमाकांत भार्गव भी दौड़ में शामिल बताए जा रहे हैं.


इनके अलावा राजेंद्र सिंह राजपूत, रघुनाथ सिंह भाटी, केंद्रीय मंत्री के पुत्र कार्तिकेय चौहान, निर्मला बरेला सहित कई नाम सामने आ रहे हैं. कार्तिकेय चौहान को छोड़कर शेष सभी नेता भाजपा में बड़े पद पर रह चुके हैं इनमें राजेंद्र सिंह राजपूत ऐसे पूर्व विधायक है, जिन्होंने शिवराज सिंह चौहान के लिए अपनी कुर्सी छोड़ी थी, जबकि विदिशा के पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव को लोकसभा का टिकट नहीं मिलने पर अब विधानसभा का टिकट भी दिया जा सकता है. हालांकि कहा यही जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान जिसे चाहेंगे, उसे बीजेपी उम्मीदवार बनाएगी.

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी सचिन सक्सेना के मुताबिक अभी चुनाव कार्यक्रम नहीं आया है इसलिए उम्मीदवार को लेकर अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है. भारतीय जनता पार्टी में जो संगठन तय करता है वही होता है. बुधनी बीजेपी की परंपरागत सीट है. यहां से जो भी प्रत्याशी चुनाव लड़ेगा, उसे जीत हासिल होगी.

Share:

'BJP शासित राज्य पेपर लीक के एपिसेंटर बन चुके हैं', NEET परीक्षा में धांधली पर बोले राहुल गांधी

Tue Jun 18 , 2024
नई दिल्ली: NEET परीक्षा में धांधली को लेकर कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार पर हमला बोल रही है. अब इस मुद्दे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी केंद्र की मोदी पर सरकार पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने कहा, पीएम मोदी इस मुद्दे पर मौन साधे हुए हैं और बीजेपी शासित राज्य पेपर लीक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved