• img-fluid

    जो करेगा अंगदान, उसका राजकीय सम्मान से होगा अंतिम संस्कार, इस राज्य का बड़ा ऐलान

  • February 16, 2024

    ओडिशा: अंगदान के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने को ओडिशा सरकार (Odisha Government) ने बड़ी घोषणा की है. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (Naveen Patnaik) ने गुरुवार (16 फरवरी) को घोषणा की कि अंगदान (organ donation) करने वालों का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान (state honor) के साथ किया जाएगा. यही नहीं, राज्य सरकार अंगदान करने वालों के परिजनों को मुख्यमंत्री कोष से 5 लाख रुपये भी देगी. यहां पूर्ण राजकीय सम्मान का मतलब है कि अंतिम संस्कार की सभी व्यवस्थाएं राज्य सरकार की ओर से की जाएंगी, जिसमें शरीर को तिरंगे में लपेटना और 21 तोपों की सलामी देना भी शामिल है. ओडिशा इस तरह की घोषणा करने वाला पहला राज्य बन गया है.


    सीएम ने बताया, सम्मान के पीछे का मकसद
    मुख्यमंत्री नवीन पटनायक का कहना है कि, “अंगदान एक नेक कार्य है. ब्रेन डेड लोगों के परिजन जो अपने मरीज के अंगों को दान करने का साहसी निर्णय लेते हैं, वे कई मानव जीवन को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. राज्य सरकार की इस पहल का मकसद अन्य लोगों की जान बचाने के लिए दानदाताओं के साहस और बलिदान का सम्मान करना है.” सीएम पटनायक ने आगे कहा कि, “इसके अलावा यह ऐलान समाज में अंग दान के महत्व के बारे में जागरूकता पैदा करेगा और अधिक से अधिक लोगों को इस संबंध में आगे आने के लिए प्रेरित करेगा.”

    2020 में शुरू किया था सूरज पुरस्कार
    अंग दान की प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने के लिए ओडिशा सरकार ने 2019 में ‘राज्य अंग और ऊतक प्रत्यारोपण संगठन’ की स्थापना की थी और 2020 में अंग दाताओं के लिए सूरज पुरस्कार की शुरुआत की थी. यह पुरस्कार गंजम जिले के सूरज नेहरा के नाम पर शुरू किया गया था, जिनके दिल, किडनी और आंखों ने छह अन्य लोगों को जीवन दिया था. नेहरा की सूरत में एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक हर साल 13 अगस्त को विश्व अंग दान दिवस पर अंग दाताओं के परिजनों को सम्मानित भी करते हैं.

    Share:

    उज्जैन स्मार्ट सिटी के कार्यों में पिछड़ा..केन्द्र सरकार ने लिया संज्ञान

    Fri Feb 16 , 2024
    स्मार्ट सिटी मिशन के कामों में पिछडऩे के कारण केंद्र ने राज्यों को दी नसीहत कहा सीईओ के बार बार तबादलों के कारण पिछड़ रहे हैं काम-एक बार नियुक्ति के बाद 2 वर्ष तक ना हो ट्रांसफर उज्जैन। इस साल स्मार्ट सिटी मिशन पूरा करने में जुटे शहरी कार्य मंत्रालय ने योजना में शामिल उज्जैन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved