• img-fluid

    दुर्घटना के बाद घायल की मदद करने वाले ड्राइवर को भीड़ की पिटाई से कौन बचाएगा..?

  • January 02, 2024

    एक सवाल… पहले दो इसका जवाब…

    इंदौर। हिट एंड रन कानून में जो बड़ा बदलाव किया है, जिसके चलते दुर्घटना के बाद अगर ड्राइवर मौके से भाग जाता है और पुलिस को सूचना नहीं देता और घायल की मदद नहीं करता है तो बाद में पकड़े जाने पर 10 साल का कारावास और 7 लाख रुपए तक का जुर्माना आरोपित होगा। इस नए कानून के विरोध में ड्राइवरों ने हड़ताल शुरू कर दी, जिसका असर कल साल के पहले दिन ही दिखा और पेट्रोल पम्पों पर भी लम्बी कतारें लगी रहीं। अब सबसे बड़ा सवाल यह भी है कि दुर्घटना के बाद घायल की मदद करने वाले ड्राइवर को भीड़ की पिटाई से कौन बचाएगा..? क्योंकि गलती किसी की भी हो, गुस्सा बड़े वाहन के ड्राइवर पर ही निकाला जाता है, जिसके चलते रोड रेज के भी कई गंभीर मामले हो चुके हैं, जिसमें हत्या तक कर दी गई।


    इसमें कोई शक नहीं कि जहां एक तरफ सडक़ दुर्घटनाओं के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ हिट एंड रन के भी कई केस सामने आते हैं। खासकर रसूखदार कार मालिक या ड्राइवर मौके सेभाग जाता है। इसका एक और बड़ा कारण यह है कि अधिकांश दुर्घटना के वक्त बड़ी गाड़ी वाले को ही गलत माना जाता है। जैसे उदाहरण के लिए दुपहिया वाहन किसी कार से टकरा जाए तो उसमें गलती भले ही दुपहिया चालक की हो, मगर दोष पूरा कार चालक पर मढ़ दिया जाता है, जिसके चलते रोड रेज यानी ड्राइवर की पिटाई और झगड़ों के भी लगातार मामले सामने आते रहे हैं। यही कारण है कि अधिकांश मौके पर भीड़ की पिटाई से बचने के लिए ट्रक, बस या अन्य वाहन चालक यानी ड्राइवर भाग जाता है। अब अगर नए कानून के मुताबिक ड्राइवर मौके से भागे नहीं और दुर्घटना में घायल हुए व्यक्ति की मदद करना चाहे और उसे अस्पताल ले जाने अथवा पुलिस को सूचना दे, मगर उसकी खुद की जो पिटाई आसपास खड़ी भीड़ द्वारा की जाएगी उससे कौन उसे बचाएगा..? इतना ही नहीं, कई बार वाहन में कई अन्य सवारियां महिला-बच्चे बैठे होते हैं और आक्रोशित भीड़ उन पर भी हमला करती है। यही कारण है कि ड्राइवर दुर्घटना के बाद गाड़ी भगाकर ले जाता है। लिहाजा हिट एंड रन कानून में प्रावधान करने वालों को पहले ड्राइवरों की सुरक्षा का भी बंदोबस्त करना पड़ेगा और भीड़ के खिलाफ मॉब लिंचिंग के अलावा मामूली दुर्घटना पर ही जो रोड रेज की कार्रवाई होती है उसके लिए भी सख्त कानूनी प्रावधान लाना पड़ेंगे, तब ही हिट एंड रन की सख्ती अमल में व्यवहारिक रूप से लाई जा सकेगी और इससे ड्राइवरों का भी खौफ दूर होगा।

    Share:

    11 जनवरी को आएंगे स्वच्छता परिणाम, नम्बर वन की दौड़ में फिलहाल इंदौर ही आगे

    Tue Jan 2 , 2024
    इंदौर। लगातार 6 बार पूरे देश में नम्बर वन आने वाले इंदौर को अब सातवीं बार का इंतजार है। 11 जनवरी को स्वच्छता सर्वेक्षण का परिणाम आना है। सूत्रों का कहना है कि फिलहाल तो इंदौर दौड़ में आगे है। अभी पिछले दिनों ही दिल्ली से आई टीम ने वीडियोग्राफी (videography) से लेकर कई अन्य […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved