नई दिल्ली। 4 अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज (India vs England) अभी शुरू नहीं हुई कि टीम इंडिया के विकेट गिरने शुरू हो गए हैं। शुरूआत की शुभमन गिल ने की फिर वॉशिंगटन सुंदर, आवेश खान के बाद गत दिवस मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को भी चोट लग गई है और वो पहले टेस्ट से बाहर हो गए।
जानकारी के अनुसार भारतीय टीम को 4 अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इसी चलते बल्लेबाजी प्रैक्टिस के दौरान मोहम्मद सिराज की बाउंसर उनके हेलमेट पर जा लगी जिससे वे जोटिल हो गए। अब सवाल उठ रहा है कि नॉटिंघम में शुरू होने वाले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के लिए ओपनिंग कौन करेगा? रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली किस बल्लेबाज को उतारेंगे इसका फैसला करने के लिए टीम इंडिया मैनेजमेंट के पास बहुत कम वक्त बचा है। वैसे भारतीय टीम के पास केएल राहुल (KL Rahul) के तौर पर एक अच्छा विकल्प है लेकिन विराट और शास्त्री अब उन्हें बतौर टेस्ट ओपनर नहीं देखते।
यह है टीम-रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, केएल राहुल, रिद्धिमान साहा, पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव और अभिमन्यु ईश्वरन।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved