• img-fluid

    कमलनाथ के दिल्ली जाने की अटकलों के बीच कौन करेगा प्रदेश का नेतृत्व

  • December 26, 2020


    नाथ कर न दें अनाथ… कांग्रेसियों को सताने लगी चिंता
    इन्दौर। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ को दिल्ली बुलाए जाने की अटकलें तेज हो गई है। दरअसल आलाकमान के पास कोषाध्यक्ष से लेकर सलाहकार का पद खाली हो गया है, जिसकी पूर्ति कमलनाथ जैसे वरिष्ठ नेता ही कर सकते हैं। पिछले दिनों पहले अहमद पटेल और उसके बाद अभी मोतीलाल वोरा के कारण निधन के कारण दिल्ली में कांग्रेस के पास इस तरह के सलाहकार की कमी महसूस की जा रही है, जिसके चलते अब प्रदेश के कांग्रेसी ंिचंतित हो गए हैं कि कहीं नाथ उन्हें अनाथ कर दिल्ली ना चले जाएं।
    वैसे तो कांग्रेस की हालत पूरे देश में ही खस्ता है, लेकिन मप्र में भी उसकी स्थिति बीते 15 सालों में सबसे कमजोर रही, जिसे कमलनाथ के नेतृत्व ने थोड़ी ताकत भी दी और यहां तक कि पिछले विधानसभा चुनाव में नाथ के नेतृत्व में सीटें जीतकर कांग्रेस सरकार भी बना ली थी, जो कि 15 महीने बाद ही सिंधिया और उनके साथ गए 22 विधायकों के चलते धराशायी हो गई और एक बार फिर भाजपा का शासन आ गया। लेकिन कमलनाथ ने जहां आर्थिक रूप से प्रदेश कांग्रेस को मजबूत किया, वहीं संगठन में भी उन्होंने सख्ती बनाए रखी। हालांकि पिछले दिनों कमलनाथ ने स्पष्ट किया था कि वे दिल्ली नहीं जाएंगे और प्रदेश की राजनीति में ही सक्रिय रहेंगे, लेकिन पिछले दिनों दिल्ली में जो घटनाक्रम बदला, उसके बाद यह लग रहा है कि शायद सोनिया गांधी कमलनाथ को दिल्ली बुलाकर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंप सकती है, जिसके चलते इंदौर से लेकर प्रदेशभर के कांग्रेसी कार्यकर्ता चिंतित भी हैं कि कहीं नाथ उन्हें अनाथ कर दिल्ली ना चले जाएं।
    दिल्ली में भी जरूरत… आ गया खालीपन
    कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा का कहना है कि कमलनाथ जी वरिष्ठ और अनुभवी नेता हैं। प्रदेश कांग्रेस को तो उन्होंने मजबूती दी ही, वहीं अभी दिल्ली में दो वरिष्ठ नेताओं के निधन के बाद खालीपन आ गया है, जिसे भरने के लिए केन्द्रीय नेतृत्व कमलनाथ जी जैसे अनुभवी को जिम्मेदारी दे सकता है। श्री वर्मा का कहना है कि आज दोपहर को कमलनाथ जी दिल्ली से भोपाल लौटेंगे और उनसे आज चर्चा भी की जाएगी।
    महापौरी की दावेदारी से पीछे हटे बाकलीवाल
    महापौर के पद को लेकर भाजपा के साथ-साथ कांग्रेस में भी कम दावेदारी नहीं है, लेकिन दौड़ में सबसे आगे अभी विधायक संजय शुक्ला चल रहे हैं। कल वार्ड क्र. 71 में पार्षद की दावेदार जया मिलिंद तिवारी का समारोह हुआ, जिसमें संजय शुक्ला और विनय बाकलीवाल सहित अन्य नेता मौजूद रहे, जिसमें शुक्ला की महापौर के दावेदारी का समर्थन किया, जिसमें श्री बाकलीलवाल शामिल रहे। उनका कहना है कि पार्टी टिकट देगी तो वे पीछे नहीं हटेंगे।

    Share:

    इंदौरियों ने 25 करोड़ से ज्यादा के मास्क खपाए

    Sat Dec 26 , 2020
      9 महीने में हर व्यक्ति ने 10 से ज्यादा मास्क किया उपयोग इंदौर। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए शहर के लोग अब तक 25 करोड़ से ज्यादा के मास्क का उपयोग कर चुके हैं। शहर में रहने वाले प्रत्येक नागरिक ने अब तक लगभग 8 से 10 मास्क का उपयोग संक्रमण से बचने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved