दुबई: आईसीसी टी20 विश्व कप-2021 (ICC T20 World Cup-2021) में अबू धाबी के शेख जाएद स्टेडियम में आज पहला सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा. इस मैच में आमने सामने होंगे इंग्लैंड- न्यूजीलैंड. ये दोनों टीमें वनडे विश्व कप-2019 के फाइनल में भिड़ चुकी हैं. उस मैच को क्रिकेट इतिहास के सबसे रोमांचक मैचों में गिना जाता है. फाइनल में इंग्लैंड ने ज्यादा बाउंड्री लगाने के कारण न्यूजीलैंड को हराया था. अब न्यूजीलैंड उस हार का हिसाब बराबर करना चाहेगी. लेकिन भारत को पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा को नहीं लगता है कि न्यूजीलैंड इस काम में सफल रहेगी. उन्होंने इस मैच में इंग्लैंड का पक्ष लिया है.
आकाश ने कहा है कि इंग्लैंड की सलामी जोड़ी का इस मैच पर ज्यादा प्रभाव रहेगा. आकाश ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाजों से ज्यादा रन बनाएंगे. जोस बटलर के साथ कौन ओपनिंग करेगा? चाहे जो भी करे, मुझे लगता है कि जॉनी बेयरस्टो करेंगे, हमें पता चल जाएगा. डेविड मलान भी ओपनिंग कर सकते हैं. लियाम लिविंगस्टोन भी ऊपर बल्लेबाजी कर सकते हैं. वहीं न्यूजीलैंड टीम में डार्ली मिशेल हैं और वह मार्टिन गुप्टिल के साथ पारी की शुरुआत करेंगे. दोनों ने अभी तक एक-एक अच्छी पारी खेली है. इस मामले में इंग्लैंड के साथ जाऊंगा.”
इंग्लैंड के बल्लेबाज मारेंगे ज्यादा बाउंड्री
आकाश ने साथ ही कहा है कि इस मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाज न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों की तुलना में ज्यादा बाउंड्री मारेंगे. उन्होंने कहा, “इंग्लैंड के खिलाड़ी ज्यादा चौके और छक्के मारेंगे. इसलिए नहीं कि फैसला चौकों-छक्को्ं से होगा. यहां आपके पास सुपर ओवर पर सुपर ओवर होंगे, लेकिन ये शायद वहां तक नहीं जाए. लेकिन मुझे लगता है कि इंग्लैंड के बल्लेबाज ज्यादा बाउंड्री मारेंगे.”
ऐसा रहा है दोनों टीमों का सफर
इंग्लैंड की टीम ने सुपर-12 में पांच में से चार मैचों में जीत हासिल की थी. उसे एक मात्र हार साउथ अफ्रीका के हाथों मिली थी. उसने ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया को हराया था. वह ग्रुप-1 में पहले स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में आई है. इस टीम को शुरू से ही खिताब की प्रबल दावेदार माना जा रहा है. वहीं न्यूजीलैंड की बात की जाए तो उसे अपने पहले मैच में पाकिस्तान के हाथों हार मिली थी लेकिन फिर केन विलियमसन की कप्तानी वाली इस टीम ने भारत को मात दी और फिर अफगानिस्तान को हरा अंतिम-4 में अपनी जगह पक्की की.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved