img-fluid

मोदी 3.0 कैबिनेट में किसे मिलेगा कौन सा मंत्रालय? NDA के नवनिर्वाचित सांसदों की आज बैठक

June 08, 2024

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के लगातार तीसरी बार शपथ ग्रहण करने से पहले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के नवनिर्वाचित सांसदों (MP) की आज बैठक (Meeting) होगी। इसमें कैबिनेट मंत्रियों (Cabinet Ministers) की सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा।

पीएम मोदी और उनके नए मंत्रिमंडल के सदस्य नौ जून की शाम को एक भव्य समारोह में शपथ लेंगे। प्रधानमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह कई मायनों में बेहद खास होगा। इस समारोह में जहां एक तरफ दुनियाभर के शीर्ष नेता शामिल होंगे, तो वहीं सफाईकर्मी, ट्रांसजेंडर, मजदूर भी इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनेंगे। नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में कुल 8000 मेहमान शामिल हो सकते हैं।

भाजपा ने लोकसभा चुनाव में 240 सीटें जीतीं, लेकिन बहुमत के निशान से 32 कम रह गई। भाजपा को बहुमत तक पहुंचने के लिए जिन चार सहयोगियों का समर्थन महत्वपूर्ण माना जा रहा है, उनमें एन चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी (16), नीतीश कुमार की जेडीयू (12), एकनाथ शिंदे की शिवसेना (7) और चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी-रामविलास (5) शामिल हैं।


श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज्जु, सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री, शेख हसीना, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ और भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है। यह भी बताया जा रहा है कि शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के अलावा यह सभी नेता उसी शाम राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा आयोजित भोज में भाग लेंगे।

एशिया की पहली लोको पायलट सुरेखा यादव भी तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने जा रहे नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगी। मध्य रेलवे ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-सोलापुर से वंदे भारत ट्रेन का संचालन करने वाली यादव नौ जून को नई दिल्ली में होने वाले समारोह के लिए आमंत्रित दस लोको पायलटों में से एक हैं।

Share:

चंद्रबाबू नायडू के मुख्यमंत्री बनने से पहले ही परिवार हुआ मालामाल, 5 दिन में कमाए 785 करोड़

Sat Jun 8 , 2024
नई दिल्‍ली. पिछले कुछ दिनों में राजनीति (Politics) से लेकर शेयर बाजार में TDP के मुखिया चंद्रबाबू नायडू (Chandrababu Naidu) छाए हुए हैं. शेयर बााजर (Stock Market) में नायडू से जुड़ी एक कंपनी (company) ने पिछले कुछ दिनों में गजब का रिटर्न (Return) दिया है, जिसमें इनकी फैमिली (family) की एक बड़ी हिस्‍सेदारी है. पिछले […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved