दुबई: टीम इंडिया (Team India) टी20 एशिया कप के सुपर-4 में पहुंच चुकी है. पहले मुकाबले में उसे पाकिस्तान से ही भिड़ना है. यह मुकाबला रविवार 4 सितंबर रविवार को दुबई में खेला जाना है. इस बीच ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं.
भारत ने पहले 2 मैच में 12 खिलाड़ियों को आजमाया है. पहले मैच में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद हार्दिक पंड्या को वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ आराम दिया गया. उनकी जगह ऋषभ पंत को मौका मिला. जडेजा पहले दोनों मैच में उतरे. अब उनके बाहर होने के बाद एक बार फिर प्लेइंग-11 में बदलाव तय है.
रवींद्र जडेजा की जगह बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया गया है. वे निचले क्रम पर बल्लेबाजी भी कर लेते हैं. ऐसे में उन्हें मौका मिल सकता है. वे ओवरऑल टी20 के 191 मैच में 161 विकेट झटक चुके हैं. यानी प्रदर्शन अच्छा है. 2 हजार के करीब रन भी बना चुके हैं.
दीपक हुडा लगातार टी20 में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी कर लेते हैं. ऐसे में उन्हें भी पाकिस्तान के खिलाफ आजमाया जा सकता है. वे 9 टी20 इंटरनेशनल में 55 की औसत से 274 रन बना चुके हैं. एक शतक भी जड़ा है. स्ट्राइक रेट 161 का है. हालांकि उन्हें अब तक विकेट नहीं मिला है.
सीनियर ऑफ स्पिनर आर अश्विन को भी पाकिस्तान के खिलाफ मौका दिया जा सकता है. वे अब तक 54 टी20 इंटरनेशनल में 64 विकेट झटक चुके हैं. 8 रन देकर 4 विकेट बेस्ट प्रदर्शन है. इकोनॉमी 6.78 की है. वे 146 रन भी बना चुके हैं. नाबाद 31 रन की बेस्ट पारी खेली है. स्ट्राइक रेट 111 का है.
इसके अलावा तेज गेंदबाज आवेश खान पहले 2 मैच में बुरी तरह फेल रहे हैं. ऐसे में उनकी जगह भी प्लेइंग-11 में पक्की नहीं है. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 2 ओवर में 19 रन देकर एक विकेट लिया. वहीं हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ उन्होंने 4 ओवर में 53 रन लुटाए और एक विकेट लिया.
कप्तान रोहित शर्मा भी पाकिस्तान के खिलाफ मैच से फॉर्म हासिल करना चाहेंगे. पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 12 जबकि हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ 21 रन बनाए. यानी वे 2 मैच में सिर्फ 33 रन बना सके हैं. वहीं दूसरे ओपनर केएल राहुल ने 2 मैच में 36 रन का योगदान दिया है.
विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने फॉर्म हासिल कर लिया है और दोनों ने अब तक एक-एक अर्धशतक भी जड़ा है. सूर्यकुमार ने 2 मैच में 86 रन बनाए हैं. नाबाद 68 रन की बेस्ट पारी खेली है. स्ट्राइक रेट 195 का हैं. वहीं कोहली ने 2 मैच में 94 रन बनाए हैं. नाबाद 59 रन सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. स्ट्राइक रेट 121 का है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved