img-fluid

MP और छत्तीसगढ़ में कौन बनेगा मुख्यमंत्री? पीएम मोदी से मिले अमित शाह

December 07, 2023

नई दिल्ली। राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ (Rajasthan, Madhya Pradesh and Chhattisgarh) में बीजेपी (BJP) की जीत के बाद सवाल है कि आखिर राज्य की कमान किसे मिलेगी? इस बीच बुधवार (6 दिसंबर) को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. माना जा रहा है कि इस दौरान दोनों नेताओं ने मुख्यमंत्री चेहरे (CM Face) को लेकर चर्चा की. पीएम मोदी से मुलाकात के कुछ घंटो बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अमित शाह की बैठक हुई.


जेपी नड्डा ने बीजेपी के महासचिवों के साथ भी बैठक की. विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद हुई पहली बैठक के बाद वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि आज दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय कार्यालय में आयोजित बैठक में सहभागिता कर पार्टी की आगामी रणनीति पर मंथन किया.

मध्य प्रदेश में किसे कमान?

इससे पहले सूत्रों ने बताया कि मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में नए चेहरों को बीजेपी सीएम बना सकती है. इसके बाद सवाल उठे कि क्या पार्टी अब आगे शिवराज सिंह चौहान, वसुंधरा राजे और रमन सिंह को मौका नहीं देगी. सूत्रों ने बताया कि पार्टी उन नेताओं को भी मुख्यमंत्री बना सकती है जो विधायक नहीं हैं.

इस बीच विधानसभा चुनाव जीतने वाले केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और प्रह्लाद सिंह पटेल समेत 10 सांसदों ने सांसद पद से इस्तीफा दे दिया, माना जा रहा है कि ये सभी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान की सरकार में शामिल होंगे. इसके साथ ही इन सांसदों के इस्तीफे ने एक और सवाल खड़ा किया है कि क्या इन्हीं नेताओं में से मुख्यमंत्री का चुना जाएगा. हालांकि, बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने इस बारे में कोई भी टिप्पणी करने से इनकार किया है.

किन सांसदों से दिया इस्तीफा?

इस्तीफा देने वालों में नरेंद्र सिंह तोमर और प्रह्लाद सिंह पटेल के साथ जबलपुर के सांसद राकेश सिंह, सीधी की सांसद रीती पाठक, होशंगाबाद के सांसद उदय प्रताप सिंह, राजस्थान के राजसमंद की सांसद दीया कुमारी, जयपुर के सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़, राज्यसभा सदस्य किरोड़ी लाल मीणा, छत्तीसगढ़ के अरुण साव और गोमती साय शामिल हैं. सूत्रों ने बताया कि अलवर के सांसद बाबा बालक नाथ और केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह भी जल्द संसद की सदस्यता से इस्तीफा देंगे.

Share:

सचिन, विराट और अमिताभ बच्चन को मिला अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए निमंत्रण, जानिए और किस हस्ती को मिला न्योता

Thu Dec 7 , 2023
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश (UP) के अयोध्या (Ayodhya) में बन रहे मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह अगले साल 22 जनवरी को होगा. इस समारोह में देश दुन‍िया से करीब 7 हजार वीवीआईपी, व‍िश‍िष्‍ट और व‍िदेशी प्रत‍िन‍िध‍ियों को आमंत्र‍ित क‍िया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को पहले ही आमंत्रित किया जा चुका है. राम […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved