नई दिल्ली । चुनाव आयोग (election Commission) ने गुरुवार को गुजरात विधानसभा (Gujarat Legislative Assembly) के लिए मतदान कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। यहां दो चरणों में 01 दिसंबर और 05 दिसंबर को मतदान होगा और 08 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों (Himachal Pradesh Assembly Elections) के साथ नतीजे आएंगे।
गुजरात चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी बिसात बिछाने में लग गई है। यहां प्रमुख रूप से मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है लेकिन इस बार आम आदर्मी पार्टी के कूदने से मुकाबला त्रिकीणय होता नजर आ रहा है। चुनाव तारीखों के एलान के बाद आप ने गुजरात में प्रचार अभियान तेज कर दिया है।
आप के सीएम प्रत्याशी की रेस में प्रदेश पार्टी अध्यक्ष गोपाल इटालिया और इसुदान गढ़वी सबसे आगे हैं। इटालिया गुजरात के पाटीदार समुदाय के हैं। वे पाटीदार आरक्षण आंदोलन में भी अग्रणी थे। वहीं, गढ़वी पूर्व पत्रकार हैं। आप ने जून से ही गुजरात में चुनाव अभियान शुरू कर दिया था। वह लोक लुभावन चुनावी वादों और प्रचार के मामले में अन्य दलों पर भारी पड़ रही है।
त्रिकोणीय मुकाबला होगा
गुजरात चुनाव में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला होगा। सत्तारूढ़ भाजपा राज्य में फिर सत्ता प्राप्ति के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी तो मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस भी पूरी ताकत झोंकेगी। भाजपा राज्य में बीते 27 सालों से सत्ता में है और इस बार भी फिर जीत का परचम लहराने में जुटी है। आप ने इसमें तड़का लगा दिया है। पंजाब में जीत के बाद आप गुजरात को लेकर भी उत्साहित है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved