img-fluid

कौन होगा खतरों के खिलाड़ी 11 का विनर,राखी सावंत ने दी हिंट

June 24, 2021

मुंबई । शो खतरों के खिलाड़ी जल्द ही टीवी पर आने वाला है. इसे लेकर काफी बज है. इसी बीच राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने शो के विनर को लेकर एक हिंट दे दिया है. राखी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो पैपराजी से बात करती हुई दिख रही हैं
खतरों के खिलाड़ी 11 की केपटाउन में शूटिंग पूरी हो गई है. कंटेस्टेंट्स वापस लौट आए हैं. अनुष्का सेन (Anushka Sen), अभिनव शुक्ला, श्वेता तिवारी, विशाल आदित्य सिंह, राहुल वैद्य, वरुण सूद जैसे सितारों को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया. शो जल्द ही टीवी पर आने वाला है. इसे लेकर काफी बज है. इसी बीच राखी सावंत ने शो के विनर को लेकर एक हिंट दे दिया है.


खतरों के खिलाड़ी को लेकर राखी ने दिया स्पॉयलर
दरअसल, पैपराजी से बात करते हुए राखी ने कहा- सब लोग आ गए वापस, वाह. वेलकम वेलकम. जब पैपराजी ने अर्जुन बिजलानी का नाम लिया तो राखी ने कहा- ”अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) जीत गया ना? हां वो ही जीता है.” अब अर्जुन शो जीते हैं या नहीं ये तो शो आने पर पता चल ही जाएगा.

इसके अलावा पैपराजी अभिनव शुक्ला का नाम भी लेते हैं. राखी इस पर रिएक्ट करते हुए कहती हैं- अच्छा है सबलोग आ गए हैं.

Share:

टेक टायकून मैकेफी ने सेक्स वर्कर से की थी शादी

Thu Jun 24 , 2021
नई दिल्ली। दुनिया की चर्चित कंप्यूटर एंटीवायरस कंपनी मैकेफी के फाउंडर जॉन मैकेफी (John McAfee) ने जेल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. टैक्स चोरी और धोखाधड़ी के आरोप में वो जेल में बंद थे. जॉन मैकेफी और उनकी पत्नी लग्जरी और ग्लैमरस लाइफ स्टाइल के लिए भी जाने जाते थे. आपको शायद ही […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved