• img-fluid

    कौन बनेगा BB18 का विजेता ?करणवीर या विवियन, पब्लिक करेगी फैसला

  • December 03, 2024

    मुंबई। रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 18 (BB18 ) का सफर लगातार फिनाले की ओर बढ़ रहा है। घर के अंदर अब गिनती के ही खिलाड़ी बचे हैं और इस बीच दर्शकों के दिमाग में लगातार यह सवाल बना हुआ है कि इस सीजन की ट्रॉफी और प्राइज मनी (Trophy and Prize Money) कौन घर ले जाएगा? रजत दलाल, विवियन डीसेना और करणवीर मेहरा जैसे खिलाड़ियों के बीच शिल्पा शिरोदकर, चुम दरंग और चाहत पांडे जैसी फीमेल कंटेस्टेंट भी अपना पूरा जोर लगा रही हैं। कयासों के इस सिलसिले में एक ऐसा पोल वायरल हो रहा है जिसके नतीजे चौंकाने वाले हैं।

    कौन जीतेगा बिग बॉस का यह सीजन?
    बिग बॉस से जुड़ी खबरें साझा करने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म खबरी ने एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने अभी तक का सबसे बड़ा सर्वे करने की बात कही। खबरी ने फैंस से पूछा कि उनके मुताबिक किस कंटेस्टेंट को वो इस सीजन का विनर बनते देखना चाहते हैं। खबरी ने अपनी X पोस्ट में लिखा कि जो विवियन डीसेना को सपोर्ट कर रहे हैं वो पोस्ट को लाइक करें और जो करणवीर मेहरा को सपोर्ट कर रहे हैं वो कमेंट करें। देखते ही देखते इस पोस्ट पर लाइक्स और कमेट्स की झड़ी लग गई।



    जनता के किसके पक्ष में सुनाया फैसला?
    लेकिन जो नतीजे आए वो काफी चौंकाने वाले हैं। खबर लिखे जाने तक पोस्ट पर 1 लाख 60 हजार लाइक्स और 1 लाख 60 हजार ही कमेंट आए थे। यानि साफतौर पर देखा जा सकता है कि करणवीर मेहरा और विवियन डीसेना के बीच कितना कांटे का मुकाबला है। दोनों खिलाड़ियों के बारे में शुरू से कहा जा रहा है कि ये दोनों गेम को फिनाले तक लेकर जाएंगे और वहां भी इनके बीच काफी जोरदार क्लैश होगा। विवियन डीसेना जहां लाडला नाम से मशहूर हो चुके हैं, तो वहीं करणवीर मेहरा ने अपनी अलग फॉलोइंग बनाई है।

    Share:

    अडानी की कंपनी से अब आधी बिजली ही खरीदेगा बांग्लादेश...

    Tue Dec 3 , 2024
    नई दिल्ली. बांग्लादेश (Bangladesh) से भारतीय अरबपति गौतम अडानी (Gautam Adani) की कंपनी को लेकर बड़ी खबर आई है. बांग्लादेश की सरकार ने फैसला किया है कि अब अडानी पावर (Adani Power) से खरीदी जाने वाली बिजली (electricity) की मात्रा में कटौती करते हुए आधा कर दिया है. अडानी पर अमेरिका में लगाए गए कथित […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved