मुंबई। सनी देओल और अमीशा पटेल (Sunny Deol and Ameesha Patel) की फिल्म ‘गदर-2’ (‘Gadar-2’) ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार बिजनेस किया। फिल्म को उम्मीद से बेहतर रिस्पॉन्स मिला और अब दर्शकों को इसके अगले पार्ट का इंतजार है। अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर स्टारर इस फिल्म के पार्ट-3 में कहानी क्या मोड़ लेगी यह देखना दिलचस्प होगा। फिल्म के ट्रेलर की रिलीज में अभी काफी वक्त है, लेकिन उससे पहले अगले पार्ट के बारे में अपडेट आने शुरू हो चुके हैं। खबर है कि पार्ट-3 में नाना पाटेकर विलेन का किरदार निभाते नजर आ सकते हैं।
कहानी को लेकर चर्चा जारी
एक्टर ने कहा कि गदर-3 को लेकर अभी कुछ भी कन्फर्म नहीं है। नाना पाटेकर से जब पूछा गया कि क्या वह फिल्म गदर-3 में विलेन का किरदार निभाते नजर आएंगे? तो इस सवाल के जवाब में एक्टर ने कहा कि वह पहले ही यह आइडिया डिसकस कर चुके हैं। उन्होंने यह भी कहा कि गदर-3 की कहानी को लेकर दिखाई चीजें ऐसी नहीं हैं कि उन्हें बदला नहीं जा सके। वर्क फ्रंट की बात करें तो नाना पाटेकर अभी अपनी फिल्म वनवास को लेकर चर्चा में हैं, हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म में वह उत्कर्ष शर्मा के साथ काम करते नजर आएंगे। फिल्म में सिमरत कौर और राजपाल यादव भी काम करते नजर आएंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved