• img-fluid

    देश का दूसरा CDS कौन होगा? हरिकुमार और नरवणे रेस में सबसे आगे

  • December 10, 2021

    नई दिल्ली। जनरल बिपिन रावत (General Bipin Rawat) के असामयिक निधन के बाद अब नए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) (Chief of Defense Staff (CDS)) की नियुक्ति को लेकर भी अटकलें तेज हो चुकी हैं। इस दौड़ में नौसेना प्रमुख आर हरिकुमार (Navy Chief R Harikumar), सेना प्रमुख एम. एम. नरवणे (Army Chief MM Naravane) सबसे आगे बताए जा रहे हैं।

    सूत्रों के अनुसार, नौसेना प्रमुख आर हरिकुमार की दावेदारी सबसे ज्यादा मजबूत मानी जा रही है। इसकी पहली वजह यह है कि पिछली बार सीडीएस सेना से बनाया गया था और इस बार भी सेना से ही बनाए जाने की उम्मीद कम है। इसलिए इस बार नौसेना या वायुसेना से बनाए जाने की संभावना ज्यादा है।


    दूसरे, आर हरिकुमार नौसेना प्रमुख बनने से पूर्व सीडीएस जनरल रावत के साथ उप सीडीएस के रूप में कार्य कर चुके हैं। इसलिए यह अनुभव उनके काम आ सकता है। हरिकुमार हाल में नौसेना प्रमुख बने हैं तथा वह 62 साल तक कार्य कर सकते हैं। जबकि सीडीएस पर 63 साल तक तैनाती रह सकती है। इसलिए उन्हें सीडीएस बनाए जाने पर पर्याप्त समय मिलेगा।

    थल सेना प्रमुख जनरल नरवणे वरिष्ठ हैं। अगले साल अप्रैल में वह सेवानिवृत्त होंगे। सीडीएस की दौड़ में वे भी एक प्रमुख उम्मीदवार माने जा रहे हैं। यदि उन्हें बनाया जाता है तो उन्हें करीब एक साल सीडीएस के रूप में कार्य करने का मौका मिलेगा। इसके अलावा वायुसेना प्रमुख वीआर चौधरी भी दावेदार हो सकते हैं।

    सूत्रों का कहना है कि सरकार अगले कुछ दिनों में नए सीडीएस पर निर्णय कर सकती है। क्योंकि इस पद को ज्यादा समय तक रिक्त नहीं रखा जा सकता है। इस समय सेनाओं के पुनर्गठन की प्रक्रिया और सुधारों पर कार्य चल रहा है। इसलिए यह कमान जल्द किन्हीं योग्य हाथों को सौंपी जाएगी।

    एयर मार्शल बी. आर कृष्णा भी दावेदार
    केंद्र सरकार के सूत्रों के अनुसार सीडीएस बनने के लिए 4 स्टार जरनल होना जरूरी है जो तीनों सेनाओं के प्रमुख होते हैं। लेकिन जो अधिकारी 4 स्टार जनरल बनने के योग्य हो चुका है, उसकी नियुक्ति पर भी विचार किया जा सकता है। इसलिए सरकार के लिए यह बाध्यता नहीं है कि वह तीनों सेना प्रमुखों में से ही किसी एक को बनाए। उनके पीछे के रैंक में जो फोर स्टार जनरल बनने के योग्य है, उसके नाम पर भी विचार किया जा सकता है। इस लिहाज से उप सीडीएस के रूप में कार्य कर रहे एयर मार्शल बी. आर कृष्णा भी दौड़ में माने जा रहे हैं।

    Share:

    गूगल पर सबसे ज्‍यादा सर्च किए गए आर्यन खान और शाहनाज गिल, देखें लिस्‍ट में कौन किस नंबर पर

    Fri Dec 10 , 2021
    मुंबई। गूगल (Google) विश्व का सबसे बड़ा सर्च इंजन(search engine) है. हर साल वो एक लिस्ट जारी करता है जिसमें वो उन लोगों के नाम बताता है जो पूरे साल में सबसे ज्यादा बार सर्च (Google Top 10 Searched Celebrities) किए गए हों. इस साल भी गूगल(Google) में सबसे ज्यादा सर्च किए गए सेलेब्रिटीज की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved