भोपाल। मप्र का अगला मुख्य सचिव कौन होगा इस पर संशय अभी भी बरकरार है। संभवत: 28 नवंबर को इस पर से पर्दा हट सकता है कि वर्तमान मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस को एक्सटेंशन (सेवावृद्धि)मिलेगा या फिर किसी अन्य अधिकारी को मप्र को मुख्य सचिव बनाया जाएगा। गौरतलब है कि मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस के सेवाकाल के अब मात्र तीन दिन बचे हैं। वे 30 नवंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं, लेकिन अब तक यह तय नहीं हो पाया है कि मप्र का अगला मुख्य सचिव कौन होगा? आमतौर पर मुख्य सचिव के सेवानिवृत्त होने के 15 दिन पहले नए मुख्य सचिव को वर्तमान मुख्य सचिव के ओएसडी के रूप में पदस्थ कर दिया जाता है, लेकिन अब तक किसी अधिकारी को मुख्य सचिव का ओएसडी पदस्थ नहीं किया गया है। ऐसे में ब्यूरोक्रेट्स से लेकर राजनेता तक सभी इस सवाल का जवाब तलाशने में जुटे हैं कि क्या मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस को एक्सटेंशन मिलेगा या प्रदेश को नया मुख्य सचिव मिलेगा, लेकिन सियासी गलियारों में अब तक किसी को भी इस सवाल का जवाब तो दूर संकेत तक नहीं मिला है।
जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 28 नवंबर को दिल्ली में प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे। सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री अपने पसंदीदा सीएस को एक्सटेंशन दिलाना चाहते हैं। इस संबंध में वे प्रधानमंत्री से चर्चा के लिए दिल्ली जाएंगे। दिवाली के मौके पर जब आईएएस अनुराग जैन के मुख्यमंत्री से पौन घंटे की मुलाकात की थी, तो उसके बाद प्रशासनिक गलियारों में इस बात की चर्चा ने जोर पकड़ लिया था कि अनुराग जैन मप्र के नए प्रशासनिक मुखिया होंगे, लेकिन जब 20 नवंबर तक जैन को वर्तमान मुख्य सचिव के ओएसडी के तौर पर पदस्थ नहीं किया गया, तो उसके बाद जैन के मुख्य सचिव बनने को लेकर संशय की स्थिति बन गई। अनुराग जैन वर्तमान में सचिव प्रमोशन आफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड के पद पर भारत सरकार में प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved