img-fluid

I.N.D.I.A गठबंधन की ओर से कौन होगा प्रधानमंत्री का चेहरा? जयराम रमेश ने बता दिया

May 22, 2024

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के आखिरी दो चरण बचे हैं. 4 जून को चुनाव के परिणाम सभी के सामने होंगे. अगर विपक्षी गठबंधन को बहुमत मिलता है तो उसकी तरफ से प्रधानमंत्री का चेहरा कौन होगा इसको लेकर कयास लगातार लगाए जा रहे हैं. मामले पर जब कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश से सवाल पूछा गया कि विपक्ष की ओर से राहुल गांधी पीएम का चेहरा होंगे तो उन्होंने कहा कि एक प्रक्रिया के तहत प्रधानमंत्री का नाम घोषित किया जाएगा.

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, “यह व्यक्तियों के बीच ब्यूटी कॉन्टेस्ट नहीं है. हम एक पार्टी-आधारित लोकतंत्र हैं. सवाल यह है कि जनादेश किस पार्टी या गठबंधन को मिलेगा. पार्टियों को बहुमत मिलता है. पार्टी अपना नेता चुनती है और वह नेता प्रधानमंत्री बनता है.”


उन्होंने आगे कहा, “2004 में 4 दिन के अंदर मनमोहन सिंह का नाम घोषित हो गया था. इस बार 4 दिन भी नहीं लगेंगे. 2 दिन के अंदर होगा पीएम के नाम का ऐलान. सांसद मिलकर चुनेंगे. यह एक प्रक्रिया है. हम शॉर्टकट में विश्वास नहीं करते. यह मोदी की कार्यशैली हो सकती है. हम अहंकारी नहीं हैं. 2 दिन भी नहीं, कुछ ही घंटों में पीएम के नाम का ऐलान हो जाएगा. सबसे बड़ी पार्टी का उम्मीदवार ही पीएम होगा. यह वैसे ही होगा जैसे 2004 में हुआ था.”

Share:

मालदीव को चीनी कर्ज तले दबा रहे मुइज्जू, बीजिंग से लगा झटका तो भारत की आई याद

Wed May 22 , 2024
डेस्क: मोहम्मद मुइज्जू मालदीव के राष्ट्रपति बनने के बाद से लगातार चीन के साथ वफादारी दिखा रहे हैं, दूसरी तरफ चीन लगातार मालदीव को कर्ज तले दबा रहा है. कुर्सी पर बैठते ही मुइज्जू ने अपने दशकों पुराने दोस्त भारत से दूरी बनाने लगे, जिसपर अमेरिका ने भी चिंता जाहिर की. मालदीव हिंद माहासागर में रणनीतिक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved