• img-fluid

    कौन होगा संयोजक, कैसा होगा लोगो; ‘INDIA’ गठबंधन की मुंबई बैठक में होंगे कई फैसले? 10 बड़ी बातें

  • August 30, 2023

    मुंबई: विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस’ (I.N.D.I.A) के नेता गुरुवार (31 अगस्त 2023) को मुंबई (Mumbai) में दो दिवसीय बैठक करने जा रहे हैं. मुंबई में इस बैठक की मेजबानी उद्धव बाला साहब ठाकरे (Uddhav Bala Saheb Thackeray) की शिवसेना (Shivsena) कर रही है. इस बैठक में दोनों नेता सभी 24 विपक्षी पार्टियों के लिए एक समन्वय समिति (coordination committee) की स्थापना करने जा रहे हैं.

    विपक्षी नेता 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (National Democratic Alliance) का मुकाबला करने के लिए संयुक्त प्रचार रणनीति (joint promotion strategy) और अपने सदस्यों के बीच मतभेदों को हल करने पर चर्चा करेंगे. उनके गठबंधन के साझा न्यूनतम कार्यक्रम (कॉमन मिनिमम प्रोग्राम) का मसौदा तैयार करने, देशभर में आंदोलन करने के लिए संयुक्त योजनाएं बनाने और सीटों के बंटवारे के लिए कुछ समितियों की घोषणा करने की भी संभावना है.


    विपक्ष की तीसरी बैठक में क्या-क्या होगा? ये है बड़ी बातें

    1. यह बैठक मुंबई के एक लग्जरी होटल ग्रैंड हयात में आयोजित की जा रही है. इससे पहले इसकी पिछली बैठकें पटना और बेंगलुरु में हुई थी.
    2. राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और उनके बेटे और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पहले ही मुंबई पहुंच चुके हैं.
    3. इस बैठक के एजेंडे में सबसे महत्वपूर्ण मामला सीट शेयरिंग का होगा.
    4. इस बैठक में इस गठबंधन का आधिकारिक लोगो जारी किया जाएगा. कहा जा रहा है इसी लोगो के आधार पर आगामी चुनाव लड़े जाने की योजना है.
    5. इस बैठक में और विपक्षी पार्टियों को साथ लाने की कवायद पर चर्चा की जाएगी. वहीं इस कवायद को अंजाम देने के लिए बिहार के सीएम नीतीश कुमार को इसका अगुआ यानी संयोजक बनाया जा सकता है.
    6. इस बैठक में प्रधानमंत्री पद उम्मीदवार पर चर्चा नहीं होगी. विश्वस्त सूत्र बता रहे हैं कि विपक्षी नेताओं का कहना है कि लोकसभा चुनाव के बाद ही जीते हुए एमपी इस बात का फैसला करें कि इस गठबंधन का प्रधानमंत्री कौन बनेगा.
    7. विपक्षी गठबंधन की यह कवायद हाल ही में खत्म हुए मानसून सेशन के बाद हो रही है. इस गठबंधन में कांग्रेस की अगुवाई में विपक्षी दल ही सत्तारूढ़ बीजेपी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आए थे.
    8. राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल होने पर मुंबई कांग्रेस उनका अभिनंदन करेगी.
    9. विपक्षी गठबंधन की इस बैठक से पहले एमवीए बुधवार (30 अगस्त 2023) को प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी. इस प्रेस कान्फ्रेंस की अध्यक्षता एनसीपी नेता शरद पवार करेंगे.
    10. I.N.D.I.A गठबंधन के बैनर तले अब तर 24 छोटी बड़ी पार्टियां एकजुट हो चुकी हैं. देखना दिलचस्प होगा कि यह आने वाले दिनों में बीजेपी की कितनी राह रोक पाती हैं.

    Share:

    निरस्त होगा अधीर रंजन चौधरी का निलंबन, संसद की विशेषाधिकार समिति ने दी मंजूरी

    Wed Aug 30 , 2023
    नई दिल्ली: लोकसभा की प्रिवलेज कमेटी (privilege committee) ने बुधवार (30 अगस्त) को कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) का निलंबन रद्द (suspension canceled) करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. उन्हें मानसून सत्र (monsoon session) के दौरान निलंबित किया गया था. अधीर रंजन चौधरी ने आज संसद (Parliament) की प्रिवलेज कमेटी की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved