• img-fluid

    4 नंबर में एमआईसी के लिए जद्दोजहद, शंकर, मालिनी और तुलसी में कौन पड़ेगा भारी?

  • August 16, 2022

    • पूर्व महापौर गौड़ को उनके ही क्षेत्र में चुनौती, एमआईसी में एक पद से ही संतुष्ट होना पड़ सकता है

    इंदौर। नगर निगम में एमआईसी पर कब्जे को लेकर पिछले कई दिनों से जद्दोजहद चल रही है। चार नंबर विधानसभा में इस बार ज्यादा कश्मकश दिखाई दे रही है। पूर्व महापौर और विधायक मालिनी गौड़ के साथ-साथ यहां से सांसद शंकर लालवानी और मंत्री तुलसी सिलावट भी अपने समर्थकों को एमआईसी में भेजना चाह रहे हैं। हालांकि इस विधानसभा से दो ही पद मिलना है। देखना दिलचस्प होगा कि तीनों नेताओं में से कौन बाजी मार ले जाता है?

    माना जा रहा था कि इंदौर के प्रभारी मंत्री नरोत्तम मिश्रा के साथ एमआईसी को लेकर मीटिंग हो सकती है, लेकिन कल वे अपने सरकारी कार्यक्रम निपटाकर यहां से निकल गए। रविवार शाम की बैठक में वैसे संगठन ने संभावित नाम निकाले हैं, जिसमें 4 नंबर में ही सर्वाधिक नाम सामने आ रहे हैं। गौड़ अपने खास समर्थक कमल लड्ढा और राकेश जैन का नाम दे रही हैं। सूत्र कह रहे हैं कि गिदवानी को रोकने के लिए गौड़ ऐनवक्त पर पूर्व मंडल अध्यक्ष की पत्नी हरप्रीत कौर लूथरा का नाम आगे कर सकती हैं।

    वैसे तीनों पहली ही बार के पार्षद हैं, लेकिन गौड़ खेमे के खास झंडाबरदार हैं। इस बीच भरत रघुवंशी भी अपने आपको आगे किए हुए हैं। मंत्री तुलसी सिलावट केवल योगेश गेंदर को चाह रहे हैं। हालांकि ये दोनों भी पहली ही बार है। सांसद शंकर लालवानी ने कंचन गिदवानी का नाम मजबूती से रखा है और अपील समिति की ना के बाद उन्हें वे किसी भी तरह से एमआईसी में पहुंचाना चाह रहे हैं और इसके लिए वे वीटो पॉवर कर उपयोग कर सकते हैं। सबकी निगाहें चार नंबर विधानसभा पर ही हैं और कौन-किस पर कितना भारी पड़ता है इसका इंतजार किया जा रहा है।


    एमआईसी में जातिगत समीकरण पर जोर
    एमआईसी में जातिगत समीकरणों को लेकर भी पार्टी ध्यान रख रही है। इसमें एक नंबर में सामान्य वर्ग से निंरजनसिंह चौहान और अश्विन शुक्ला है, जिसमें से एक नाम तय किया जाएगा, वहीं ओबीसी की चली तो कमल बाघेला और पराग कौशल में से किसी एक की लॉटरी खुल सकती है। 2 नंबर में भी पिछड़ा वर्ग की महिला के रूप में पूजा पाटीदार का नाम है तो राजेन्द्र राठौर भी इसी वर्ग से आते हैं। एससी कोटे से यहां से सुरेश कुरवाड़े और जीतू यादव का नाम है। यहां से भी दो नाम लिए जाएंगे, जो दोनों वर्गों से हो सकते हैं। 3 नंबर में सामान्य वर्ग से मनीष मामा का नाम लिया जा रहा है। दूसरा नाम गजानंद गावड़े का हैं, जो ओबीसी वर्ग से आते हैं।

    एक अन्य नाम सुरेश टाकलकर का नाम भी सामने आ रहा है। यहां 8 पार्षदों में एक भी दूसरी बार का नहीं है, इसलिए जिसकी किस्मत होगी, उसका नाम आएगा। 5 नंबर विधानसभा में राजेश उदावत का नाम पहले नंबर पर है, लेकिन कई पार्षद चाह रहे हैं कि वे भी एमआईसी में आ जाए और बाबा के चक्कर लगा रहे हैं। इनमें प्रणव मंडल, मुद्रा शास्त्री, नंदू पहाडिय़ा, निशा देवलिया, संगीता जोशी के नाम भी शामिल हैं। राऊ से ओपी आर्य जो खाती समाज से हैं तो अभिषेक बबलू शर्मा सामान्य वर्ग से। इसमें बबलू का नाम मजबूत है, लेकिन जिराती चाह रहे हैं कि राऊ से दो लोगों को एमआईसी में लिया जाए। वैसे एक नाम पिछड़ा वर्ग से यहां सुनीता हार्डिया का भी निकलकर सामने आ रहा है। सूत्रों का कहना है कि इसी सप्ताह एमआईसी की सूची आने की संभावना है, जिसको लेकर बड़े नेता इंदौर से भोपाल तक जद्दोजहद कर रहे हैं।

    Share:

    कई कर्मचारियों के काम से संतुष्ट नहीं Google, हो सकती है जल्द छंटनी !

    Tue Aug 16 , 2022
    नई दिल्ली । गूगल (Google ) में काम करने वाले कर्मचारियों पर छंटनी की गाज गिर सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गूगल (Google) के अधिकारियों ने कथित तौर पर अपने कर्मचारियों को चेतावनी (Warning) जारी करते हुए कहा है कि अगर कंपनी के लिए बेहतर रिजल्ट नहीं मिलता है तो वो (कर्मी) छंटनी के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved